पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू तो सलमान ख़ान के साथ कर चुकी हैं और इससे पहले उनका हार्डी संधु के साथ बिजली सॉन्ग भी काफ़ी धमाल मचा चुका है. श्वेता तिवारी की प्यारी बिटिया पलक फ़िलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. वो अक्सर सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान के साथ रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में आती रहती हैं.
पिछले दिनों भी दोनों को एक ही जगह पर स्पॉट किया गया था. इसी बीच पलक ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि मेरी टीन एज बहुत ही ख़राब रही है. मां उस वक़्त ख़ुद सदमे में थी और बुरे दौर से गुज़र रही थीं. इस बीच मुझे झूठ बोलने की आदत पड़ गई थी, लेकिन मैं पकड़ी जाती थी. मां कहती थीं कि तुम झूठ क्यों बोलती हो जबकि 2 घंटे में ही तुम पकड़ी जाती हो.
मैं तब 15-16 साल की थी और मेरा एक स्कूल टाइम बॉयफ्रेंड भी था. हम दोनों को ही मॉल में घूमना बेहद पसंद था. एक बार मां सिटी में नहीं थी और मैंने मां को कहा कि मैं लुका-छिपी खेलने नीचे जा रही हूं और मैं मॉल चली गई, पर मां को पता चल गया और उन्हें बहुत ग़ुस्सा आया.
मज़े की बात यह है कि उन दिनों मां मुझे कहती थी कि मैं तुझे गांव भिजवा दूंगी, तेरे बाल कटवा दूंगी. यहां तक कि मुझे बदसूरत दिखाने के लिए मां ने मेरे बाल भी कटवा दिए थे ताकि मैं किसी को डेट न कर सकूं.
पलक तिवारी श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उसके बाद दोनों अलग हो गए थे. कुछ समय बाद श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली थी और उन दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन अभिनव के साथ भी श्वेता की शादी ज़्यादा नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.