Close

मॉनसून ट्रीट: मिक्स पालक प्याज़ भजिया (Monsoon Treat: Mix Palak Onion Bhajiya)

प्याज़ और पालक के पकौड़े तो आपने बहुत बार खाए होंगे, लेकिन इस बार हम आपके लिए लाएं हैं इन दोनों का कॉम्बिनेशन. तो चलिए ट्राई करते हैं-

सामग्री:

  • आधा गड्डी पालक (कटा हुआ)
  • 2 प्याज़ (पतले स्लाइसेस में कटे हुए)
  • 1 कप बेसन
  • 1/4 कप चावल का आटा
  • आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, दरदरा पिसा हुआ धनिया-जीरा पाउडर और दरदरा पिसा हुआ सौंफ
  • 3-4 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1/4-1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा और शक्कर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • धीरे-धीरे पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके पकौड़े डालकर क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article