बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का देसी बार्बी लुक दिखाई दे रहा है. असल में एक्ट्रेस की ये फोटोज उनकी भाभी की गोद-भराई की हैं, जिसमें वे हैवी एम्ब्रॉडरी वाली गॉर्जियस फुशिया पिंक साड़ी के साथ इंडियन ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ कैरी करते हुए बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत फैमिली ओरिएंटेड पर्सन है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ अपने होम टाउन में क्वालिटी टाइम बिताते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी भाभी ऋतु की गोद भराई के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
इस मौके पर कंगना रनौत एथनिक लुक में नज़र आईं. ब्राइट पिंक साड़ी के साथ खूबसूरत इंडियन ज्वेलरी में कंगना बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
एक्ट्रेस का फ्लॉलेस मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा था.
एक्ट्रेस के य लुक उनके फैंस को क्रेजी बना रहा है. वे एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
भाभी ऋतु की गोद भराई के कुछ शानदार पलों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है और हम आने वाले रनौत बेबी का और अधिक इंतज़ार नहीं कर सकते. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
इन सभी फोटोज़ में कंगना अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रही हैं. एक फोटो में तो एक्ट्रेस ख़ुशी से डांस करती हुई दिख रही है.
दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी भाभी को शानदार तोहफा देते हुए नज़र आ रही हैं.
कंगना के इस स्टनिंग एथनिक और ग्लैम लुक से उनके चाहने वालों को देसी बार्बी की वाइब्स आ रही हैं. देसी बार्बी लुक वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.