गशमीर महाजनी आज बेहद पॉपुलर हैं. इमली शो ने उन्हें अच्छी-ख़ासी पहचान मिली और उसके बाद झलक में उनकी ज़बर्दस्त झलक व डांस परफ़ॉर्मेंस ने उनकी हिंदी दर्शकों की फैन फ़ॉलोइंग काफ़ी बढ़ा दी.
यूं तो वो मराठी इंडस्ट्री में काफ़ी पॉपुलर हैं और उनके पिता रवींद्र महाजनी तो मराठी सिनेमा के सुपर स्टार थे, उन्हें मराठी सिनेमा का विनोद खन्ना भी कहा जाता था. लेकिन पिछले दिनों 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई और पुणे के फ्लैट में उनका शव 3 दिन तक बंद कमरे में सड़ता रहा. जब बदबू आने लगी तब पड़ौसियों ने पुलिस को बुलाया. इसके बाद भी गशमीर की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिस वजह से वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं.
फ़ैन्स उन्हें कह रहे हैं कि कैसे बेटे हैं आप को इस उम्र में पिता को अकेले छोड़ा हुआ था और इतना ही नहीं लोग गशमीर को इस वजह से भी सुना रहे हैं कि उन्हें अपनी पिता कि मौत तक कि ख़बर नहीं लगी. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि हम आपको आपके पिता के कारण ही फॉलो कर रहे थे लेकिन अब ऊनफॉलो कर रहे हैं. आप कैसे बेटे हो सूरत इतनी अच्छी पर दिल…
गशमीर के पिता रवींद्र पुणे के एक किराए के घर में पिछले कुछ महीनों से अकेले रह रहे थे. अब गशमीर ने इस मुद्दे पर ट्रोल्स को जवाब दिया है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- स्टार को स्टार ही रहने देते हैं. मैं और मुझसे जुड़े लोग चुप रहकर इस बात का ध्यान रखेंगे. इसके बाद अगर मुझे आप गालियां देते हैं या नफ़रत करते हैं तो आपका स्वागत है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ओम शांति… वो मेरे पिता थे और मेरी मां पति और हम उन्हें आप सभी से बेहतर जानते थे. मैं भविष्य में शायद इस बारे में बात करुंगा जब सही वक्त होगा…
कुछ फ़ैन्स गशमीर को सपोर्ट भी कर रहे हैं कि उनके रिश्ते उनको पता हैं और उनकी मां और पिता तब अलग हुए थे जब गशमीर 15 साल के थे और गशमीर ने पिता के कर्ज़ चुकाए जबकि उनके पिता ने उन्हें बेघर करके क़र्ज़ में डुबो दिया था.
गशमीर के मिटा रवींद्र ने हिन्दी फ़िल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सात हिंदुस्तानी में काम किया है.