Link Copied
बागी के रोमांटिक गाने की मेकिंग, देखें वीडियो
ख़ूबसूरत लोकेशन, प्यारा-सा मौसम और बेहद ही रोमांटिक गाना. एक रोमांटिक गाने को शूट करने के लिए भला और क्या चाहिए? हम बात कर रहे हैं फिल्म बागी के गाने सब तेरा...की. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस गाने में लग रहे हैं मेड फॉर इच अदर. इस फिल्म में श्रद्धा ने ऐक्टिंग करने के साथ ही इस गाने को भी गाया है. अरमान मलिक और श्रद्धा कपूर की आवाज़, संजीव चतुर्वेदी के बोल और अमाल मलिक की कॉम्पोज़िशन ने इस गाने को और भी कमाल बना दिया है. आप भी देखिए कैसे शूट हुआ है ये गाना और सेट पर क्या-क्या मस्ती हो रही थी.
https://youtu.be/BTjMajewiPE