Close

‘तुम कभी एक अच्छी मां नहीं बन पाओगी’, जब आलिया भट्ट पर उठे ऐसे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (‘You will Never be a Good Mother’, When such Questions were Raised on Alia Bhatt, Actress gave This Answer)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेटी राहा के जन्म के बाद से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना कर चल रही हैं. आलिया जहां एक मां की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रही हैं तो वहीं वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी अच्छा कर रही हैं, बावजूद इसके उन्हें कई बार क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ता है. आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनसे कहा गया कि वो एक अच्छी मां नहीं बन पाएंगी, जिसका एक्ट्रेस ने अपने अंदाज में जवाब दिया.

आलिया ने कहा कि किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि आप कभी एक महान मां, महान प्रोफेशनल या एक महान बेटी या फिर महान कुछ भी नहीं बन सकती हैं. आलिया ने बताया कि मेरे हिसाब मुझसे जो भी कहा गया उसमे महानता को ज्यादा महत्व दिया गया है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक, एक्टर ही नहीं कमाल के सिंगर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (From Alia Bhatt to Ayushmann Khurrana, These Bollywood Stars are Not Only Actors But Also Amazing Singers)

इंटरव्यू में जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि आपको सिर्फ अच्छा और ईमानदार होना होगा. खुलकर बात करें और मैं भी यही करने की कोशिश करती हूं. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुलकर बात करती हूं, बावजूद इसके कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा जिम्मेदारी ले रही हूं. हालांकि इसके साथ ये भी महसूस होता है कि मैं जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ रही हूं.

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस को लेकर आलिया ने कहा कि बैलेंस हमेशा से सही नहीं रहता है. दो चीजों के बीच बैलेंस बनाने में अक्सर किसी न किसी चीज को नुकसान उठाना पड़ता है. बस हमें ऐसा लगता है कि हम अगर सब करेंगे तो हमें कुछ भी नुकसान नहीं होगा.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हो सकता है कि आप सब कर सकते हो, लेकिन आपकी मन की शांति पर असर जरूर पड़ेगा. मेरे साथ ऐसा कई बार होता है, लेकिन मैंने एक चीज ठान ली है कि मैं किसी भी काम के लिए अपनी पर्सनल लाइफ का बलिदान नहीं दूंगी. यह भी पढ़ें: बेटी राहा कपूर को लेकर ‘बुआ’ करीना कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट, फैंस बोले- जैसी मम्मी वैसी बेटी! (Alia Bhatt Takes Raha Kapoor To ‘Bua’ Kareena Kapoor’s Home, Fans Say, ‘Like Mother, Like Daughter’)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी, जो 28 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. आपको बता दें कि बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया की यह पहली फिल्म है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article