Close

जब अजय देवगन के किसिंग सीन को देख आगबबूला हो गई थीं काजोल, 29 साल बाद खुद तोड़ा ये रूल (When Kajol was enraged after seeing Ajay Devgn’s Kissing Scene, She Herself Broke This Rule after 29 Years)

बॉलीवुड के कई सितारे जहां फिल्मों में जमकर किसिंग सीन देते हैं तो इन बड़े स्टार्स में कुछ ऐसे भी हैं, जो किसिंग सीन फिल्माने से परहेज करते हैं. इन सेलेब्स में जिन्होंने पर्दे पर कभी किसी को-स्टार के साथ किसिंग सीन शूट नहीं किया है, उनमें से एक हैं सलमान खान और दूसरे अजय देवगन, लेकिन अजग देवगन की नो किसिंग पॉलिसी साल 2016 में आई उनकी फिल्म 'शिवाय' तक ही सीमित रह पाई, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन शूट किया था, जिसे देखने के बाद काजोल आगबबूला हो गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने भी खुद 29 साल बाद इस रूल को तोड़ दिया है.

दरअसल, जब अजय देवगन और काजोल जब फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे, तब होस्ट कपिल शर्मा ने अजय देवगन के किस पर काजोल से उनका रिएक्शन पूछा था. फिल्म की को-प्रोड्यूसर काजोल ने कहा कि उन्हें किसिंग सीन के बारे में बताया ही नहीं गया था. इससे पहले कि वो मेरी इजाजत लेते, उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा कि उन्होंने किसिंग सीन दिया, इसलिए वो माफी मांग रहे हैं. यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने काजोल को इस एक्टर के साथ काम न करने की दी थी नसीहत, पत्नी की यह बात नहीं थी पसंद (Ajay Devgn advised Kajol not to work with this actor, He Did not like This Thing)

अजय देवगन फिल्म 'शिवाय' के डायरेक्टर भी थे, इसलिए कपिल शर्मा ने मज़ाक करते हुए उनसे पूछा था कि उन्होंने किसिंग सीन पर कट कैसे कहा होगा? इस पर सभी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गए थे. एक्ट्रेस की मानें तो वो अजय देवगन के किसिंग सीन को लेकर काफी गुस्सा हो गई थीं, लेकिन फिर एक्टर के माफी मांगने पर उन्होंने माफ कर दिया.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अजय देवगन और काजोल एक-दूसरे के साथ काफी प्यारी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. भले ही काजोल ने पति अजय देवगन के किसिंग सीन पर नाराज़गी जताई थी, लेकिन काजोल ने भी 29 साल बाद अपनी वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' में लिप किस करके ये रूल तोड़ दिया है.  

भले ही काजोल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में स्क्रीन पर कुछ किसिंग सीन दिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने किसिंग सीन न करने की कसम खाई थी, लेकिन 29 साल बाद उन्होंने अपनी इस कसम को तोड़ते हुए वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' में जिशु सेन गुप्ता के साथ लिपलॉक किया है, जो इसमें उनके पति की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इस सीरीज़ के उसी एपिसोड़ के दूसरे सीन में एक्टर अली खान जबरन काजोल के होठों को किस करने लगते हैं, जिन्होंने उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाई है. यह भी पढ़ें: ‘निसा के जन्म के बाद सास ने कहा, करियर पर ध्यान दो’, काजोल ने बताया कि मां बनने के बाद कैसे मिला सास और अजय देवगन का सपोर्ट (Kajol Reveals How Mother-In-Law Advised Her To Start Working After Her Daughter Nysa’s Birth, She Says, Ajay Devgn Was Also Very Supportive)

बहरहाल, बात करें अजय देवगन की तो फिल्मों में उन्हें अलग-अलग किरदारों में देखा गया है, लेकिन फैन्स को उनका एक्शन अवतार ज्यादा पसंद आता है. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन ने एरिका कार के साथ किसिंग सीन दिया था, इसके साथ ही इस फिल्म में सायशा और अबीगैल एम्स जैसे कलाकार नज़र आए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article