Close

‘भाबी जी घर पर हैं’ की ‘गोरी मेम’ के घर गूंजी किलकारियां, विदिशा श्रीवास्तव ने दिया बेटी को जन्म, दुर्गा मां के नाम पर रखा बेटी का नाम (Vidisha Srivastava aka Gori Mem of Bhabiji Ghar Par Hain blessed with a baby girl, have finalised name for daughter synonym for Goddess Durga)

'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में गोरी मैम अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस मां बन गई (Vidisha Srivastava becomes mother) हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. विदिशा ने 11 जुलाई को बेटी को जन्म दिया (Vidisha Srivastava welcomes baby girl) है, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की न्यूज अब तक शेयर नहीं की है.

एक पोर्टल से हुई बातचीत में विदिशा ने कन्फर्म किया कि वो एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं. साथ ही उन्होंने डिलीवरी का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा, "मैं 18 घंटे तक लेबर पेन में रही. मैं दर्द से लगातार तड़प रही थी. लेकिन मैंने जब अपनी बेटी को देखा तो मेरा सारा दर्द गायब हो गया. बेटी को अपनी आंखों के सामने देखना किसी जादू से कम नहीं था." एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है और वे अब बिल्कुल ठीक हैं.

विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी बेटी के लिए नाम भी सोच लिया है. उनकी बेटी का जन्म श्रावण में पवित्र महीने में हुआ है इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इसी तरह का रखने का सोचा है. उन्होंने बताया, "हमने बेटी के लिए नाम भी सोच लिया है. हम अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के नाम पर आद्या (Adyaa) रखेंगे. आद्या का मतलब होता है, शक्ति (Goddess Durga) और इसका दूसरा अर्थ भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ है."

बता दें कि विदिशा ने पूरी प्रेगनेंसी काम किया है और बहुत एक्टिव रही हैं. एक्ट्रेस ने पूरे 9 महीने तक शो में बिना छुट्टी लिए काम किया था और डिलीवरी के 10 दिन पहले ही ब्रेक पर गई थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी कम से कम डेढ़ दो महीने बेटी को पूरा वक्त देना चाहती हैं. इसके बाद ही वे शूटिंग शुरू करने के बारे में सोचेंगी.

बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव ने साल 2018 में सीक्रेटली अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल संग सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी बनारस में हुई थी. लेकिन दोनो ने 4 सालों तक शादी की बात छुपाए रखी. एक साल पहले ही दोनों ने अपनी शादी का खुलासा किया था.


Share this article