Close

छोटी बेटी दिविशा के वाराणसी में मुंडन के बाद देबिना बनर्जी ने बड़ी बेटी लियाना का घर में कराया मुंडन, बालों को गंगा में विसर्जित करने जाएंगी एक्ट्रेस, लियाना का वाराणसी में मुंडन न कराने की बताई वजह (Lianna’s mundan ceremony: ‘We Had To Do Lianna’s Mundan In Mumbai’ Says Debina Bonnerjee As She Performs Daughter Lianna’s Mundan At Home)

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में वाराणसी में अपनी छोटी बेटी दिविशा का मुंडन कराया था और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिन्हें काफ़ी पसंद किया गया था. और अब एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी बेटी लियाना का भी मुंडन करवा दिया है लेकिन उसका मुंडन घर पर ही किया गया जिस वजह से सभी हैरान हैं कि आख़िर दोनों का मुंडन वाराणसी में ही क्यों नहीं कराया गया.

देबिना ने मुंडन समारोह का पूरा वीडियो यूट्यूब व्लॉग पर पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंडन के वक्त नन्ही लियाना काफ़ी रो रही थी. एक्ट्रेस ने ये भी साफ़ किया कि क्यों आख़िर छोटी बेटी के साथ ही बड़ी का भी मुंडन वाराणसी में नहीं कराया. देबिना ने बताया कि योजना तो यही थी कि दोनों का मुंडन एक साथ वाराणसी में ही कराया जाएगा लेकिन उस वक़्त लियाना काफ़ी बीमार हो गई थी. उसे दवा देकर ठीक करने की कोशिश भी की गई लेकिन वो जल्दी ठीक नहीं हो पाई और इसी वजह से उसका मुंडन उस समय नहीं किया गया.

एक्ट्रेस ने बताया कि लियाना का मुंडन अब घर में ही किया गया है और उसके बालों को वो वाराणसी में ले जाकर गंगा में विसर्जित करेंगी. साथ ही वो लियाना के साथ वाराणसी का ट्रिप भी प्लान कर रही हैं ताकि वहां का ज़ायक़ा और ख़ासतौर से दूध से बनी चीज़ों का स्वाद चख सके.

https://youtu.be/IJhZjm8sCsY

देबिना ने अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें मुंडन के बाद पोस्ट की है जिसमें दोनों का फेस नहीं, बैक दिख रहा है और उनके सिर पर बाल नहीं हैं. साथ ही उन्होंने फैन्स से पूछा भी है कि गेस करें कौन लियाना है और कौन दिविशा. ये पिक्चर वाक़ई बहुत प्यारी है.

Share this article