Close

नन्हे-से पोते को पहली बार देख थम नहीं रहे शोएब इब्राहिम के मां-पापा के आंसू… दीपिका कक्कड़ और बेबी का घर में यूं हुआ ग्रैंड वेलकम (‘Bohut Sukoon Hai Ki Ghar Aa Gaye Hain…’ Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim’s Baby Boy Receives A Warm Welcome, Shoaib’s Dad Gets Emotional While Meeting And Holding His Grandson In His Arms)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता-पिता बने हैं लेकिन उनके लिए यह जर्नी इतनी आसान नहीं रही. दीपिका की प्री-मैच्योर डिलीवरी के चलते बेबी को इंक्युबेटर में रखना पड़ा और डिलीवरी के बाद भी दीपिका को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पाई. लेकिन 21 जून को बेबी बॉय के जन्म के बाद सोमवार 10 जुलाई को आख़िरकार दीपिका और शोएब अपने नन्हे बेटे को घर लेकर आए.

कपल ने यूट्यूब व्लॉग पर पूरा वीडियो अपलोड किया है जिसमें देख सकते हैं कि दीपिका और शोएब के हाथों में उनका बेबी है. घर को बलून और फूलों से सजाया हुआ है और सभी लोग बेसब्री से नन्हे राजकुमार का इंतज़ार कर रहे हैं.

बेबी के घर में आते ही सब ख़ुशी से झूम उठते हैं और सबसे भावुक क्षण तो वो था जब बेबी को शोएब अपने पिता के हाथों में सौंपते हैं और उसका चेहरा देखते ही वो रो पड़ते हैं. यही हाल दीपिका की सास का भी था और वो भी अपने आंसू रोक नहीं पाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब के पापा बार-बार इमोशनल होकर रो पड़ते हैं और एक्टर उनको चुप कराटे हैं.

सभी घरवालों ने बेबी को बारी-बारी से गोद में लिया और फिर केक भी काटा गया. दीवार पर वेलकम होम लिखा हुआ है और घर में लम्बे अरसे बाद हंसी-ख़ुशी का माहौल है.

https://youtu.be/ByiaRfu_Gqk

बता दें कि शोएब और दीपिका को शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला, दीपिका ने अपनी प्री-मैच्योर डिलीवरी का डरावना अनुभव भी शेयर किया था कि किस तरह वो बेड और अपने कपड़ों पर खून देखकर बेहद डर गई थीं.

पर अब सब ठीक है और बेबी भी घर आ चुका है. मां और बेटे दोनों के ग्रैंड वेलकम से सभी की आंखों में खुशियों की चमक साफ़ नज़र आ रही है.

हालांकि अभी कपल ने बेबी का नाम नहीं बताया और चेहरा भी नहीं दिखाया. कपल ने कहा वैसे तो हम इसमें विश्वास नहीं करते लेकिन बुजुर्गों ने कहा है कि कुछ वक्त तक बच्चे का चेहरा न दिखाएं तो उनकी बात माननी चाहिए.

Share this article