साल 2021 में सेरोगेसी के जरिए मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेल्स में अपने जुड़वां बच्चों का मुंडन कराया है. मुंडन सेरेमनी के बाद प्रीति ज़िंटा ने अपने ट्विन्स बच्चों की बहुत एडोरेबल फोटो शेयर की है, साथ में एक नोट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इस सेरेमनी का महत्व भी बताया है. इस एडोरेबल फोटो के वायरल होने पर प्रियंका चोपड़ा और बॉबी देओल सहित अनेक सेलेब्स ने लाइक्स और कमेंट किए हैं.
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय की बहुत एडोरेबल फोटो शेयर की है. वीर-जारा एक्ट्रेस ने ये फोटो दोनों बच्चों जय और जिया का लॉस एंजेल्स में मुंडन कराने के बाद क्लिक की है.
शेयर की गई फोटो में दोनों बच्चों के फेस नहीं दिखाई दे रहे हैं. दूँ ट्विन्स कैमरे की तरफ बैक करके बैठे हुए हैं. लेकिन फिर भी जय और जिया बैक से बहुत क्यूट लग रहे हैं. फोटो में जिया ग्रे कलर की फ्रॉक और जय भी अपनी बहन जिया के साथ ट्विन करता हुआ ग्रे टी-शर्ट और ग्रीन पैंट पहने हुए नज़र आ रहा है. दोनों बच्चे खिलोने से खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. इस नोट में एक्ट्रेस ने मुंडन सेरेमनी की इम्पोर्टेंस को भी बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा है- फाइनली इस वीकेंड को मुंडन सेरेमनी हो गया है. हिन्दू लोगों के लिए पहली बार बच्चों के बाल मुंडवाने का मतलब है कि उन्हें उनके पिछले जन्म और अतीत की यादों से मुक्त कराने का संकेत है.
मुंडन सेरेमनी के बाद जब एक्ट्रेस ने लिटिल मुचकीन्स की एडोरेबल फोटो शेयर की तो कमेंट बॉक्स में नेटीजेंस उन पर अपना प्यार बरसाने लगे. कहने लगे कि एक्ट्रेस अपनी जड़ों से जुडी हुई है. एक ने लिखा- आप हिन्दू महिला है और जिस पर सभी को प्राउड है. कम से कम मुझे तो है. दोनों को बहुत प्यार और आशीर्वाद! अनेक नेटिजन्स ने कपल को बधाई दी है. प्रियंका चोपड़ा, बॉबी देओल, डायना पैंटी सहित इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के ट्विन्स बच्चों की तस्वीर को लाइक किया है