सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. आज सावन का पहला सोमवार है और शिव भक्त सोमवार का व्रत रखने के साथ-साथ महादेव (Mahadev) की पूजा-अर्चना और यज्ञ-अनुष्ठान में पूरी आस्था के साथ जुटे हुए हैं. महादेव के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टेलीवर्ल्ड के कई बड़े स्टार्स भी महादेव में गहरी आस्था रखते हैं और चाहे महाशिवरात्रि हो या सावन का सोमवार, शिवभक्ति में लीन नज़र आते हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जो महादेव के भक्त हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की भगवान शिव में गहरी आस्था है. भगवान शिव से इंस्पायर होकर ही उन्होंने ‘शिवाय’ बनाई थी. अजय की शिवभक्ति का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने सीने पर महादेव का टैटू बनवा रखा है. अपनी कई फिल्मों में वे ये टैटू फ्लॉन्ट कर चुके हैं. इतना ही नहीं, बनारस में जब वे फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें एक दिव्य शक्ति का एहसास हुआ था, इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर किया था. अजय देवगन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अक्सर ही महा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान की महादेव के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है. सारा को जब भी फुर्सत मिलती है या उनका जब भी मन करता है, वे महादेव के दर्शन करने निकल पड़ती हैं. फिर चाहे काशी विश्वनाथ हो या सोमनाथ, महाकालेश्वर हों या केदारनाथ- सारा महादेव के दर्शन के लिए पहुंच ही जाती हैं. महाकाल और केदारनाथ तो सारा अक्सर ही जाती रहती हैं. हालांकि इस बात के लिए कई बार ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन सारा ट्रोलर्स की परवाह नहीं करतीं. उनका कहना है कि वह किसी धर्म या जाति को नहीं मानतीं. उन्हें जहां भी अच्छी और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, वह वहां पहुंच जाती हैं. फिर चाहे वह गुरुद्वारा हो या फिर मंदिर.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
संजू बाबा यानी संजय दत्त की भी भगवान शिव में गहरी आस्था है. संजू ने लेफ्ट आर्म पर महादेव का टैटू बनवाया हुआ है. इस टैटू के नीचे संस्कृत में ‘नमः शिवाय’ लिखा हुआ है. संजय भगवान शिव के बड़े भक्त हैं और हर साल महाशिवरात्रि भी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. बताया जाता है कि संजू बाबा रोजाना भगवान शिव की पूजा करते हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
कंगना रनौत भी महादेव की परम भक्त हैं और उन्हें अक्सर शिवभक्ति में देखा जाता है. पिछले साल कंगना ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भगवान शिव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उन्हें ‘पहला योगी’ बताया था. वह अक्सर ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करती हैं और महाशिवरात्रि का पर्व भी आस्था के साथ मनाती हैं, जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं कंगना अपने बर्थडे पर स्पेशली शिव पूजा और अनुष्ठान करती हैं और कई बार व्रत भी रखती हैं.
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan)
बॉलीवुड के हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन भी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. यही नहीं, बल्कि पूरा रोशन परिवार ही बहुत बड़ा शिव भक्त है. ऋतिक रोशन के परिवार कई बार भव्य शिव पूजा का आयोजन भी कर चुका है. कहा तो ये भी जाता है कि ऋतिक रोशन कोई भी नया प्रोजेक्ट या काम शुरू करने से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर लेते हैं.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
यंगस्टर्स के हार्टथ्रोब टाइगर श्रॉफ भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. एक समय था जब टाइगर सोमवार का महादेव का व्रत भी रखते थे. इतना ही नहीं, टाइगर श्रॉफ हर साल शिवरात्रि का व्रत भी रखते हैं और महादेव का दर्शन करने मंदिर भी जाते हैं. टाइगर श्रॉफ की महादेव में इस कदर आस्था है कि जब उनकी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ रिलीज होने वाली थी, तो वह महादेव का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए थे.
मौनी रॉय (Mouni Roy)
टीवी की सबसे ग्लैमरस नागिन मौनी रॉय भगवान शिव की कितनी बड़ी भक्त हैं, इस बात का अंदाज़ा उनके सोशल मीडिया को देखकर ही लगाया जा सकता है. वह लगभग अपने हर पोस्ट में नमः शिवाय’ और महादेव का नाम जरूर लिखती हैं. मौनी रॉय हर साल महाशिवरात्रि भी धूमधाम से मनाती हैं. कुछ महीनों पहले जब मौनी रॉय कश्मीर घूमने गईं तो कश्मीर की वादियों में स्थित महादेव के मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. मौनी रॉय ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान महादेव की कई पेंटिग भी बनाई थीं. अपने घर पर भी वो शिव पूजा का आयोजन करती हैं और कई बार शिवजी की पूजा अर्चना करती नज़र आ चुकी हैं.
रोनित रॉय (Ronit Roy)
टेलीविजन के मोस्ट हैंडसम एक्टर रोनित रॉय भी पक्के शिवभक्त हैं. उन्होंने अपने बाजू पर ही भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है. इतना ही नहीं उनके हाथ पर त्रिशूल बना है, जिस पर ‘ओम’ लिखा हुआ है.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. हालांकि वह व्रत नहीं रखते, लेकिन भगवान शिव में उनकी बहुत आस्था है और वो शिव की आराधना करते हैं.