जीरो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी लंदन डायरीज़ की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं. फैमिली वेकेशन पर गए स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन से 'कॉफी वॉक' करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और बेबी गर्ल वामिका के साथ नज़र आ रही हैं.
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी लंदन वेकेशन की डायरीज़ में से लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस अपने हस्बैंड विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ लंदन की गलियों में घूमती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस को ट्रैक किया जा रहा है. वे कॉफी कप के साथ वॉक करती हुई पूरे शहर में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट और मैचिंग की पैंट पहने हुए दिख रही हैं. 'रब ने बना दी जोड़ी' ने आने लुक को शानदार कूल सनग्लास, खुले बाल इस वीडियो में एक्ट्रेस विराट के साथ रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दे रही हैं और विराट ने बेबी वामिका के स्ट्रोलर को पकड़ा हुआ हैं. और वे एक्ट्रेस को थम्ब्स-अप दिखा रहे हैं. इस पूरे वीडियो में वामिका कहीं भी नज़र नहीं आ रही हैं। ऐसा लगता है जैसे बेबी गर्ल ब्लैक कलर के बड़े और कमफी स्ट्रोलर में आराम से सो रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का को अपने लंदन में बिताए दिनों की याद आ गई. एक्ट्रेस के कैप्शन को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि- लंदन सिटी और कॉफी वॉक को बहुत ज़्यादा मिस कर रहे हैं. पोस्ट स्क्रिप्ट लिखे जाने तक कॉफी नेरे पास बची रहीऔर लाइट मेकअप से कम्पलीट किया है. इन सबके अलावा एक्ट्रेस ने अपने साथ एक बड़ा सा टोटे बैग कैरी किया हुआ है.
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाएं। किसी ने विराट को मोस्ट एक्सपेंसिव और मोस्ट पॉपुलर कैमरामैन बताया है, तो किसी ने लिखा कि आपने मेरा दिन बना दिया है. एक यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड, फन पोस्ट, में इसे बहुत मिस कर रहा था.