Close

जब इस हसीना ने बना दिया था सलमान खान और ऋषि कपूर को एक-दूसरे का दुश्मन, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (When Salman Khan And Rishi Kapoor Became Enemies of Each Other Due to This Actress, You will Be Surprise to Know Her Name)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर स्टार्स के बीच दोस्ती की खबरें सामने आती हैं तो उनके बीच के झगड़े भी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में सितारों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन जब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के झगड़े की खबरें सामने आई थीं तो हर कोई दंग रह गया था. बताया जाता है कि एक हसीना की वजह से ऋषि कपूर और सलमान खान एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे. आखिर कौन है वो हसीना? उसका नाम जानकर आप भी यकीनन हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं यह किस्सा...

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर 80 के दशक के रोमांटिक हीरे के तौर पर जाने जाते थे, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्ट फिल्मों में काम किया था, जबकि सल्लू मियां का भी इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. एक समय था जब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई करती थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे. यह भी पढ़ें: किसी को जड़ा थप्पड़ तो किसी से हुआ पंगा, बॉलीवुड के इन सितारों से हो चुका है सलमान खान का झगड़ा (Salman Khan had a fight with these Bollywood Stars, He Slapped Someone and Messed with Someone)

रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार सलमान खान और संजय दत्त किसी पब में गए थे, जहां ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी मौजूद थे. कहा जाता है कि पब में किसी बात को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच बहस हो गई, जिसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. उस रात सलमान खान इतने ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने रणबीर को एक थप्पड़ मार दिया था.

हालांकि जब सल्लू मियां को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने ऋषि कपूर से इसके लिए माफी मांग ली और ऋषि कपूर ने भी दिल बड़ा करते हुए उन्हें माफ कर दिया, लेकिन दोनों की यह दोस्ती ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और एक हसीना की वजह से उनके बीच दुश्मनी हो गई.

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ एक समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब कैटरीना की मुलाकात रणबीर कपूर से हुई तो वो चॉकलेटी बॉय पर अपना दिल हार बैठीं और सलमान को छोड़कर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. जब इस बात की भनक सलमान खान को लगी तो उन्हें यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने ऋषि कपूर के साथ-साथ उनकी पूरी फैमिली से दूरी बना ली.

अचानक सलमान खान के रवैये में इस बदलाव को देखकर ऋषि कपूर ने इसकी शिकायत सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा खान से की. जब सलमान को यह पता चला तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि कुछ लोगों के लिए अब उनके घर के दरवाजे बंद हो गए हैं. कैटरीना और रणबीर के रिश्ते की वजह से सलमान खान और ऋषि कपूर में दुश्मनी हो गई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से कटने लगे. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से लेकर सलमान खान तक, जब फिल्मों के लिए बॉलीवुड के इन सितारों ने बदला अपना नाम (From Kiara Advani to Salman Khan, When These Bollywood Stars changed Their Names for Films)

गौरतलब है कि कैटरीना की वजह से सलमान खान और ऋषि कपूर ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था, लेकिन जब ऋषि कपूर का निधन हुआ तो एक्टर ने उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, कहा सुना माफ कर दीजिए, आपके परिवार और दोस्तों को हिम्मत मिले.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article