सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से लोगों के दिलों में आग लगानेवाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) बोल्ड ड्रेस और अतरंगी लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्हें अक्सर मुंबई में अलग-अलग लुक और ड्रेस में स्पॉट किया जाता है. हालांकि उर्फी को उनकी बोल्डनेस के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाता है और जमकर खरी खोटी सुनाई जाती है, लेकिन दूसरी तरफ उनके वीडियोज़ और फोटोज़ को लाखों लाइक्स और व्यूज़ भी मिलते हैं.
ट्रोलर्स चाहे जो कहें, उर्फी किसी की परवाह नहीं करतीं और बिंदास अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं. अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें उर्फी के होंठ काफी सूजे हुए लग रहे हैं. हालांकि उर्फी की ये तस्वीर देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं. लेकिन उर्फी ने क्लियर कर दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूजे हुए होठों की तस्वीर शेयर की है. दरअसल उर्फी ने खूबसूरत दिखने के लिए लिप सर्जरी कराई है. जहाँ दूसरी एक्ट्रेसेस ब्यूटी सर्जरी की बात छिपाती हैं, वहीं उर्फी ने बिंदास सोशल मीडिया पर ये एलान कर दिया है. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसके साथ लिखा है, "अजीब है. लेकिन मुझे सूजे हुए होठ पसंद है. कुछ भी सीरियस नहीं है बस फिलर्स करवाए हैं."
अब उर्फी के इस नए लुक पर नेटीजन्स क्या रियेक्ट करते हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना पता है कि उर्फी डेफीनेटली और भी बोल्ड अंदाज़ में स्पॉट होनेवाली हैं और लोगों के दिलों का टैम्प्रेचर और बढ़ाने वाली हैं.
बता दें कि धीरे धीरे ही सही, लेकिन उर्फी बॉलीवुड सेंशेसन बन गई हैं. उन्हें फैशन क्वीन का टैग भी मिल गया है और वो कई बड़े डिज़ाइनर्स के लिए शो भी कर चुकी हैं.