Close

शादी के बाद कियारा आडवाणी ने कैसे किया सिद्धार्थ मल्होत्रा की मम्मी को इम्प्रेस, एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा (Kiara Advani Reveals How She Impressed Siddharth Malhotra’ Mom After Marrige)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवेबल कपल में से एक हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा. हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कियारा ने इस बात का खुलासा किया कि शादी के बाद किस तरह से एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की मम्मी यानी अपनी सास को किस तरह से इम्प्रेस किया.

इंडस्ट्री के मोस्ट क्यूटेस्ट कपल में से एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी. फ़िल्म शेरशाह की रिलीज के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं, कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार नही किया. लेकिन अचानक इसी साल की शुरुआत में सिद्धार्थ और कियारा ने शादी करके अपने फैंस को खुश कर दिया. काफी समय से फैंस उनकी शादी की खुश खबर का इंतज़ार कर रहे थे.

o

हाल ही में मिरची प्लस को दिये अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शादी के बाद अपनी सास को इम्प्रेस किया. कियारा ने बताया कि अभी उनकी सास यानी सिद्धार्थ की मम्मी दिल्ली से मुंबई आईं थीं और अभी उनके साथ रहती हैं. उन्हें पानी पूरी बहुत पसंद है. मुझे ये पहले से पता था कि उनको पानी पूरी बहुत पसंद है.

मैंने तय किया कि उन्हें घर की बनी हुई पानी पूरी ही खिलाएंगे. घर पर मैंने पहले से ही बोल दिया था कि आज पानी पूरी बनेगी. मेरे इस आईडिया ने उन्हें इम्प्रेस कियाऔर फिर पानी पूरी बनाते हुये मैंने उन्हें जो मस्का लगाया… बस क्या था.. वे बहुत खुश हुईं.

बात दें की लवबर्ड ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए थे. शादी में जोड़े ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही इन्वाइट किया था. मुंबई आकर कपल ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स के लिए बड़ा रिसेप्शन रखा था.

Share this article