विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीयत' (Neeyat) के प्रमोशन में बिजी हैं और एक के बाद एक कई इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई मज़ेदार और चौकानेवाले खुलासे किए. उन्होंने पहली बार प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय (Siddharth Roy Kapur) के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि सिद्धार्थ से उन्हें प्यार नहीं 'लस्ट' (Vidya Balan on Love and lust) हुआ था. अब उनका ये बयान खूब वायरल हो रहा है.
विद्या बालन (Vidya Balan) आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में विद्या ने सिद्धार्थ रॉय कपूर और अपनी लव स्टोरी के बारे में कई सीक्रेटस बताए. साथ ही ये भी बताया कि दोनों की मुलाक़ात कैसे हुई और उनके बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई थी.
विद्या बालन ने कहा, "हमारे बीच पहली नजर का प्यार नहीं हुआ था, बल्कि पहली नजर का लस्ट हुआ था. इमोशनल कनेक्शन तो था ही नहीं, फिजिकल अट्रैक्शन ज्यादा था. वो काफी गुड लुकिंग मैन है. वो काफी सिक्योर भी है. मैंने इतना इन सिक्योर अपने पिता को ही देखा है. ये बात सच है कि हम अपने पार्टनर में पैरेंट्स की झलक देखते हैं."
ये पूछने पर कि इस रिलेशनशिप को आगे ले जाने की पहल किसने की, इस पर विद्या बालन ने कहा, "सिद्धार्थ ने. उन्होंने पहले कदम आगे बढ़ाया. उन्होंने मुझे इम्प्रेस करने की कोशिश शुरू की."
इससे पहले दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने जिंदगी में मिले धोखे के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, मुझे किसी का साथ चाहिए था, लेकिन शादी के बारे में मैं नहीं सोचती थी. 26 से 30 साल तक मैंने अपने करियर में काफी सक्सेस देखी. इसे मैं किसी के साथ शेयर करना चाहती थी. मैंने कुछ लोगों को डेट किया, मुझे धोखे भी मिले. इससे और भी बुरा लगा. ये भी एक रिजेक्शन था कि क्या मैं सही नहीं हूं. जब मैंने सोचा कि मैं अब किसी के लिए सीरियस नहीं होऊंगी, तभी मेरी लाइफ में सिद्धार्थ आए."
बता दें कि विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय की शादी को 11 साल हो चुके हैं. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'नीयत' से विद्या चार सालों बाद एक तरह से वापसी कर रही हैं. 2019 के बाद कोई फिल्म सबसे बड़ी स्क्रीन पर रिलीज नहीं हुई है. अब 'नीयत' से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. इस फिल्म में वो डिटेक्टिव का रोल निभा रही हैं.