सना खान और अनस सैयद (Sana Khan and Anas Saiyad) के घर गुड न्यूज़ (Sana Khan shares Good news) ने दस्तक दी है. कपल पैरेंट्स बन गए हैं. सना खान ने बेटे को जन्म दिया (Sana Khan welcomes baby boy) है. एक्ट्रेस ने गुड न्यूज़ खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. बेटे के जन्म से सना की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसलिए तो सना ने एकदम दिलचस्प अंदाज़ में ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एनीमेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल के हाथ के साथ एक नन्हा सा हाथ दिखाई दे रहा है. वीडियो में लिखा है, "अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुसर्रत के साथ देता है. तो अल्लाह ने हमें बेटा दिया है." इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में सना ने लिखा, "अल्लाह हमारे बेबी के लिए हमें हमारा बेस्ट वर्जन दें. अल्लाह की अमानत है. ये बेस्ट है."
इसी के साथ इस खुशी के मौके पर सना ने अपने फैंस और करीबियों का शुक्रिया भी अदा किया है और लिखा है- "आप सबकी मोहब्बत और दुआओं के लिए शुक्रिया, जिसने हमें इतनी खुशियां दी और हमारी इस जर्नी को खुशनुमा बनाया."
सना खान के पति अनस सैयद अभी हज करके लौटे हैं, इसी के बाद से सना और अनस के घर एक खुशखबरी भी आ गई है. फिलहाल उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है. सना की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि सना खान ने कुछ साल पहले अचानक एक्टिंग को अलविदा करके सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में अनस सैयद से गुपचुप शादी रचा ली थी. वहीं शादी के 3 साल बाद कपल पैरेंट्स बने हैं.