Close

जब इस शादीशुदा एक्टर से जुड़ा था करीना कपूर का नाम, परिवार वालों को उठाना पड़ा था यह कदम (When Kareena Kapoor’s Name was Associated with This Married Actor, Family Members had to Take This Step)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वैसे तो करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन एक समय उनके और शाहिद कपूर के अफेयर के किस्से बॉलीवुड की गलियारों में मशहूर हुआ करते थे. हालांकि उससे भी पहले उनका नाम इंडस्ट्री के एक मशहूर शादीशुदा एक्टर से जुड़ा था. उनकी बढ़ती नज़दीकियों को देखने के बाद एक्टर की फैमिली को बीच में आकर एक बड़ा कदम उठाना पड़ा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

आपको बता दें कि साल 2000 में करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. करीना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं दिखा सकी, लेकिन इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को तोड़ इन सितारों ने पर्दे पर किया लिपलॉक (From Kareena Kapoor to Aishwarya Rai, When These Stars broke ‘No Kissing Policy’ and Lip-Locked on Screen)

उस दौरान करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ कई फिल्में कीं, जिनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'यादें', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' शामिल हैं. इन फिल्मों में ऋतिक और करीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसके साथ ही ऋतिक और करीना की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

जिस दौरान करीना और ऋतिक साथ में एक के बाद एक कई फिल्में कर रहे थे, उसी दौरान ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि दोनों का अफेयर चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान करीना शादीशुदा ऋतिक की दीवानी हो गई थीं, लेकिन शादीशुदा ऋतिक के साथ उनकी नज़दीकियां इतनी ज्यादा बढ़ने लगीं कि एक्टर की फैमिली को उन्हें अलग कराने के लिए बीच में आना पड़ा.

हालांकि जब दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगीं तो एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने करीना के साथ अपने अफेयर की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि यह बेकार की खबरें हैं, मुझे अपने लिए नहीं, बल्कि करीना के लिए बुरा लगता है. इसके साथ ही एक्टर ने कहा था कि वो बहुत प्यारी लड़की हैं और मीडिया में हमारे अफेयर की गलत खबरें दिखाई जा रही हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के ये सितारे अपने नखरे और गुस्से के लिए हैं काफी मशहूर (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Bollywood Stars are Famous for Their Tantrums and Anger)

गौरतलब है कि करीना ने भी एक इंटरव्यू में इन खबरों को बेसलेस बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो न तो किसी शादीशुदा शख्स की दीवानी हैं और न ही उनका अफेयर है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इन खबरों को निराधार बताते हुए कहा था कि ये प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से पूछना चाहिए कि वो मुझे और ऋतिक को एक साथ साइन क्यों करना चाहते हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article