एक के बाद एक फिल्मों में अपनी शानदार परफॉरमेंस से ऑडिएंस का दिल जीतने वाली भूमि पेडनेकर अब अपने फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही है. हाल ही में भूमि अपनी बहन समीक्षा के साथ मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में स्पॉट हुई.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. दोनों बहनें ने गणपति बप्पा का पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया.
पूजा-अर्चना करने के बाद भूमि अपनी बहन के साथ मंदिर के प्रागंण में मीडिया कर्मियों को प्रसाद बांटती हुई नज़र आईं. बप्पा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची भूमि और उनकी बहन इस दौरान बहुत ही सिंपल और कम्फ़र्टेबल आउटफिट में नज़र आईं.
पैपराजी द्वारा क्लिक भूमि और उनकी बहन की मंदिर विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस की ये फोटोज उनके फैंस और फॉलोवर्स को बेहद पसंद आ रही हैं.
इन तस्वीरों में भूमि और समीक्षा को ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. भूमि सिंपल प्रिंटेड सलवार सूट पहने हुए दिख रही हैं.
जबकि उनकी बहन समीक्षा वाइट सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही थी. इस से पहले भूमि अपने बॉयफ्रेंड यश कटारिया के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आईं.