Close

बच्चन परिवार के ‘जलसा’ पर इस बार नहीं मनेगा होली का जश्न (Bachchan Family Will Not Celebrate Holi This Year)

Holiअमिताभ बच्चन के घर इस बार नहीं मनेगी होली. होली का हुड़दंग नहीं होगा बिग बी के घर जलसा पर. बिग बी के घर होली में शामिल होने का इंतज़ार हर किसी को होता है. उनके घर की होली बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है. लेकिन इस बार बच्चन परिवार में सिर्फ़ होली की पूजा होगी, लेकिन रंग नहीं खेला जाएगा. दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय की तबियत ठीक नहीं है. वो पिछले दो हफ़्तों से लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. पूरा बच्चन परिवार का अस्पताल में आना जाना लगा रहता है. Holi Holi

Share this article