Close

न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें, फैंस बोले- विकी कौशल लकी है, तो एक्टर ने भी किया रिएक्ट (Katrina Kaif Shares Pics From Her NewYork Vacation, Vicky Kaushal Reacts As Fans Call Him ‘Lucky’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके एक्टर पति विकी कौशल इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने न्यूयॉर्क वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज  शेयर की हैं. उनकी  ये लेटेस्ट फोटोज़ जमकर वायरल हो रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों पर उनके हसबैंड और एक्टर विकी कौशल ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

कैटरीना कैफ द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में वे किसी रेस्टोरेंट के अंदर नज़र आ रही हैं. टेबल के करीब बैठी हुई एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए और कमरे की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं. अगली तस्वीर में कैटरीना कैमरे की तरफ नहीं देख रही बल्कि दूसरी और देख  रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. तीसरी और लास्ट फोटो में एक्ट्रेस बेवरेज को एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं.

सादगी से भरी कैटरीना की ये डिसेंट फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रही हैं. किसी फैन ने कैटरीना की खूबसूरती की तारीफ़ करते हुए लिखा है-  ये महिला बहुत ही अट्रैक्टिव है.  तो किसी ने कमेंट किया है- @katrinakaif हम आपको बहुत मिस करते हैं.

 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, बस साथ में ब्लू हार्ट, स्ट्रॉ के साथ कप और यूएस फ्लैग का इमोजी बनाये हैं. साथ में रेस्टोरेंट की लोकेशन को टैग किया है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर उनके पति विकी कौशल ने रेड हार्ट और रेड आई इमोजी बनाकर पोस्ट किए हैं. मिनी माथुर ने भी 'हाई प्रीटी, लड़ी वापस आ जाओ' लिखकर कमेंट किया है हर्षदीप कौर ने भी सो प्रीटी लिखा है.

एक और इंस्टाग्राम यूजर ने  कटरीना की जगह उनके पति विकी कौशल को खुशकिस्मत बताते हुए लिखा है- लकी विकी! तो दूसरे यूजर ने कैट की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट किया है- रियली रियली रियली बहुत खूबसूरत गर्ल है. एक फैन ने तो कैटरीना कैफ की सिंपल लुक वाली बेहत प्यारी तस्वीरों को आज के दिन की इंटरनेट की बेस्ट पिक्चर्स बताया है.

बता दें कि करीबन दो सप्ताह पहले आलिया भट्ट के साथ कैटरीना कैफ और विकी कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये वीडियो मुंबई के एयरपोर्ट लाउन्ज का था. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा था कि एयरपोर्ट लाउन्ज में एंट्री करते हुए विकी ने आलिया को गले लगाया और बाद में तीनों एक टेबल पर बैठकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Share this article