'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा टीवी पर राज कर रहे हैं. उनके शो को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है. इंडस्ट्री के मोस्ट सक्सेसफुल कॉमेडियन्स में शुमार कपिल शर्मा आज घर-घर में काफी पॉपुलर हैं. बेशक, कपिल शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ काफी शानदार चल रही है, लेकिन वो एक फैमिली मैन भी हैं. कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के लिए अच्छे पति और दोनों बच्चों के लिए एक अच्छे पिता की ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. शादी के कई साल बाद कपिल ने अपने हनीमून से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो और उनकी पत्नी अपने हनीमून पर 37 लोगों को साथ ले गए थे.
कपिल ने शो के हालिया एपिसोड में अपनी हनीमून डायरीज़ से एक मज़ेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के बाद वो अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ 37 लोगों को इटली में हनीमून पर ले गए थे. कॉमेडियन की मानें तो उनकी फैमिली के सभी लोग छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए उनके हनीमून पर साथ गए. ऐसे में न्यूली वेड कपल ने अपनी पूरी फैमिली के साथ छुट्टियां एन्जॉय की, जबकि उनका असली हनीमून मुंबई लौटने के बाद हुआ. यह भी पढ़ें: इस वजह से कपिल शर्मा को गिन्नी चतरथ के पिता ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे हुई कपल की शादी (Because of This Kapil Sharma was Rejected by Ginni Chatrath’s Father, Know How Couple Got Married)
शो में कपिल ने कहा था कि मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं, 25 दिसंबर को मेरा रिसेप्शन था और फिर गिन्नी की बहन, गिन्नी के बहन की बहन, उसकी सास, मेरी बहनें और मेरी मां थी, इसलिए सभी को इटली में अपने हनीमून पर साथ ले गए. इस तरह से फैमिली वालों को मिलाकर कुल 37 लोग हमारे साथ हनीमून पर गए थे. ऐसे में टेक्निकली देखा जाए तो मुंबई वापस लौटने के बाद ही गिन्नी और मैंने हनीमून मनाया था.
गिन्नी और कपिल की लव स्टोरी की बात करें तो यह काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि गिन्नी के पिता ने कपिल को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन कपिल ने हार नहीं मानी और गिन्नी को अपनी पत्नी बनाने के लिए कोशिश करते रहे. कपिल ने खुद बताया था कि जिस समय वो करियर को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, उस दौरान गिन्नी का परिवार आर्थिक तौर पर काफी संपन्न था, ऐसे में दोनों के रिश्ते में कपिल की आर्थिक स्थिति सबसे बड़ी बाधा थी.
कपिल ने बताया था कि वो जिस समय मुंबई में सेटल होने की कोशिश कर रहे थे, उस दौरान उन्हें कई चीज़ों का सामना करना पड़ा. हालांकि मुश्किल दौर में गिन्नी ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा, फिर जब कपिल को टीवी पर शोहरत मिली तो उन्होंने साल 2016 में उन्होंने गिन्नी के पिता से शादी की बात की और गिन्नी ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की, जिसके बाद उनके पिता इस रिश्ते के लिए मान गए. यह भी पढ़ें: जब नशे में धुत होकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे थे कपिल शर्मा, करियर बुरे दौर में हुए थे शराब के आदी (When Kapil Sharma Got Drunk and Came to Meet Amitabh Bachchan, He Was Addicted to Alcohol in Bad Phase of Career)
गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2018 को कपिल शर्मा ने आनंद कारज समारोह के मुताबिक जालंधर में अपनी लेडी लव गिन्नी के साथ शादी की थी. इसके बाद साल 2019 में कपिल और गिन्नी बेटी अनायरा के पैरेंट्स बनें और फिर 1 फरवरी 2012 को दोनों ने बेटे त्रिशान का वेलकम किया.