Close

घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं कार्तिक आर्यन, बस दुल्हन का है इंतजार, एक्टर ने किया खुलासा (Kartik Aryan is Ready Get Married, Just waiting for Bride, Actor Revealed)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वैसे तो कार्तिक आर्यन का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें किसी का इंतजार है तो बस दुल्हन का. जी हां, कार्तिक आर्यन ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो जल्द ही शादी कर सकते हैं. बस उन्हें अपने लिए परफेक्ट दुल्हन की तलाश है.

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने हाल ही में ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था, जिसमें उनके फैन्स ने शादी से जुड़े सवाल किए और एक्टर ने उनका जवाब दिया. इस सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया तो उसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि वो शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: इसलिए खुद को लकी मानती हैं कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (That’s Why Kiara Advani Considers Herself Lucky, Actress Said This About Husband Sidharth Malhotra)

इसके बाद एक फैन ने कार्तिक से पूछा कि वो लव मैरिज करेंगे या अरेंज. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि वो अरेंज्ड मैरिज के लिए अवेलेबल हैं. सेशन के दौरान उनसे जब सच्चे प्यार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं.

शादी के सवाल पर कार्तिक ने कहा कि वो ऐसी शादी करना चाहते हैं जो लव कम अरेंज हो. उन्होंने कहा कि रिश्ते तो रोज़ ही आते हैं, बस उन्हे परफेक्ट दुल्हन का इंतज़ार है. एक्टर की मानें तो घोड़ी, वेन्यू, मेन्यू सब कुछ रेडी है, बस दुल्हन मिल जाए. एक्टर की बातों से तो ऐसा ही लगता है कि इतनी एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ने के बाद भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला है और वो अरेंज मैरिज करने का प्लान कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले सारा अली खान के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं. इतना ही नहीं कार्तिक के साथ डेटिंग को लेकर सारा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी हिंट दिया था. इसके अलावा एक्टर का नाम अनन्या पांडे और मॉडल डिंपल शर्मा के साथ भी जुड़ चुका है. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की मां ने दी कैंसर को मात, एक्टर ने मां के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी मां की विल पावर और हार न मारने की ज़िद… (Kartik Aaryan’s mom wins battle Actor shares emotional post for his mother, writes-thanks to the Mom’s willpower, resilience and never give up attitude)

बहरहाल, कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी रोमांटिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जिसके प्रमोशन में वो जी जान से जुटे हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है. इसके बाद कार्तिक जल्द ही कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे. इसके अलावा वो हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी नज़र आएंगे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article