Close

रिवीलिंग डेनिम ड्रेस पहनने पर श्रेया सरन हुई शर्मसार, नेटिजेंस ने किया ट्रोल, बोले- उर्फी बन रहे हैं सब! (Shriya Saran Embarrassed After Trolled Brutally For Wearing Revealing Sexy Denim Dress)

हाल ही में श्रिया सरन एक इवेंट में शामिल हुई. एक्ट्रेस इवेंट में ऐसी रिवीलिंग सेक्सी ड्रेस पहन कर आई थीं कि उनका चलना फिरना दूभर हो गया. वेस्ट्स के आसपास बोल्ड कट्स थे. एक्ट्रेस की इस रिवीलिंग ड्रेस और बोल्ड लुक को देखकर नेटीजेंस उन पर भड़क उठे और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.

हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई दृश्यम एक्ट्रेस ने बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक में नज़र आईं. ऑल ब्लू कट वाली इस ड्रेस में बोल्ड कट्स लगे थे. वैसे तो एक्ट्रेस इस डेनिम ड्रेस को पूरे कॉन्फिंडेंस के साथ कैरी किया था और वे बेहद स्टनिंग लग रही थी लेकिन सोशल मीडिया  यूजर्स  को उनको ये स्टाइल बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू डेनिम वाली ऑफ-शोल्डर कट आउट वाली ड्रेस पहने हुए कॉन्फिडेंट और बोल्ड दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस की इस सेक्सी ड्रेस में वेस्ट के आसपास डीप  कट थे। बॉडी-हगिंग आउटफिट ने उनके कर्व्स  को फ्लॉन्ट करने में मदद भी की.

श्रिया ने डेनिम ड्रेस को स्टेटमेंट नेकलेस के साथ स्टाइल किया था और बालों की पोनी बनाई थी. लेकिन नेटीजेंस को श्रिया का ये लुक बिलकुल भी नहीं भाया और वे एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.

यहां तक की भड़के हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से करनी शुरू कर दी, जबकि सोशल मीडिया के दूसरे वर्ग को लगा कि यह ड्रेस श्रिया पर सूट नहीं कर रही है.

किसी ने लिखा है कि श्रिया पर ये ड्रेस बहुत खराब लग रही है, तो किसी ने उर्फी से एक्ट्रेस की तुलना करते हुए लिखा है- आजकल हर कोई उर्फी से कपड़े क्यों उधार ले रहा है. एक और यूजर ने इसे फैशन डिसास्टर कहा है.

https://www.instagram.com/reel/Ct4kkmzAbBp/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

एक नतीजेन ने कमेंट करते हुए लिखा- “क्या हो गया है सबको…. सब उर्फी बन रहे हैं. इसी के साथ एक अन्य ने भी श्रिया पर भड़कते हुए लिखा-  ये उर्फी जावेद ला लाइट वर्शन है.

Share this article