छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर विवेक दहिया कई सीरियल्स में अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं. सीरियल्स के अलावा विवेक दहिया ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. बेशक विवेक दहिया आज जिस मुकाम तक भी पहुंचे हैं, उसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. टीवी पर कदम रखने के बाद विवेक को सही मायनों में पहचान टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह की भूमिका निभाकर मिली. बेशक आज विवेक दहिया लग्ज़री लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने एक्टर बनने के लिए अपने पिता से बगावत कर ली थी और खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके स्ट्रगल से जुड़ी ये बातें आप भी नहीं जानते होंगे.
'ये है मोहब्बतें', 'कवच-काली शक्तियों से' और 'कयामत की रात' और 'एक वीर की अरदास... वीरा' जैसे टीवी सीरियल्स में बेहतरीन किरदार निभाने वाले विवेक दहिया अपने एक्टिंग का जौहर वेब सीरीज़ और म्यूज़िक एल्बम में भी दिखा चुके हैं. एक्टर अब काफी समय बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. बताया जाता है कि 'ये है मोहब्बतें' के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था और लंबे समय तक एक्टर को बेरोज़गार बैठना पड़ा.
हालांकि काफी समय बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के साथ हिस्सा लिया था और इसके विनर भी बने. इस रियलिटी शो में दोनों की ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसके बाद एक्टर को कोई खास काम नहीं मिला. करियर में अपने स्ट्रगल को लेकर एक्टर के एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में विवेक दहिया ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उनके पास किराया भरने के लिए भी पैसे नहीं थे. एक्टर की मानें तो जब वो मुंबई आए तो उनके अकाउंट में 60 हज़ार रुपए थे, लेकिन उनके पिता सपोर्टिव नहीं थे. उन्होंने बताया कि वो अपने पिता की मर्ज़ी के बैगर एक्टिंग की दुनिया में आए, ऐसे में नाराज़ होकर पिता ने उन्हें सिर्फ 6 महीने का समय दिया था.
उनके पिता को लगता था कि एक्टिंग में करियर बनाने की सोच सिर्फ वक्त की बर्बादी है और कुछ नहीं. एक्टर की मानें तो उनके पिता इस लाइन में किसी को नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने इसमें समय न बर्बाद करने की सलाह दी थी. उनके पिता ने कहा था कि उन्होंने मुंबई जाने के बाद बहुत से बच्चों को गुमराह होते देखा है. ऐसे में विवेक दहिया के पिता ने एक्टर को सिर्फ 6 महीने का समय दिया और कहा कि अगर काम न बने तो वापस लौट आना.
मुंबई आने के बाद एक्टर ने जब स्ट्रगल शुरु किया तो धीरे-धीरे उनके सभी पैसे खत्म हो गए, यहां तक कि उनके पास किराया भरने के लिए भी पैसा नहीं था. ऐसे में उन्होंने सोचा कि किसी से कुछ पैसे उधार मांग लें, लेकिन तभी उन्हें उनकी पहली एक्टिंग जॉब मिल गई.
अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर एक्टर ने कहा कि मैंने करीब 3 साल तक छोटे पर्दे पर लगातार काम किया, फिर अपनी वाइफ दिव्यांका त्रिपाठी के साथ 'नच बलिए' में हिस्सा लिया. इस शो से हमें काफी पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन वो किसी काम नहीं आई, क्योंकि इस शो के बाद काफी समय तक मुझे कोई काम नहीं मिला.
आगे विवेक दहिया ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि वो अब बड़े पर्दे पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं और अपने दम पर फिल्मों में काम कर सकते हैं, तब उन्हें एहसास हुआ कि उन पर टीवी एक्टर का स्टैंप लगा दिया गया है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने इतने भी टीवी शोज़ नहीं किए कि उन पर टीवी एक्टर का ठप्पा लगा दिया जाए. जब वो फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाते तो प्रोड्यूसर्स उन्हें टीवी एक्टर कहकर रिजेक्ट कर देते.
गौरतलब है कि छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विवेक दहिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चल ज़िंदगी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में विवेक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन के साथ नज़र आएंगे.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)