सुहाना ख़ान इन दिनों अपने स्क्रीन डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. वो ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म द आर्चीज से फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है. वहीं अब ये खबर आ रही है कि सुहाना ने अलीबाग़ के थाल गांव में 12 करोड़ 91 लाख में खेती की ज़मीन ख़रीदी है. डेढ़ एकड़ की इस जमीन पर 2218 स्क्वायर फीट पर निर्माण कार्य भी हुआ है. यहां तमाम सुख-सुविधाओं से लैस तीन रो हाउस बने हैं. यह ज़मीन सुहाना ने तीन बहनों- अंजली, रेखा और प्रिया से ख़रीदी है जिसके लिए स्टारकिड ने 77.46 लाख स्टांप ड्यूटी चुकाई है. यह पूरा लेन-देन 1 जून को हुआ है.
इतना ही नहीं सुहाना ने रजिस्ट्रेशन के पेपर्स में खुद को किसान बताया है. सुहाना वाक़ई खेती में रुचि रखती हैं या भविष्य में ऐसी कोई योजना है इसका तो पता नहीं, लेकिन हां इतनी कम उम्र में उन्होंने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है.
अलीबाग में इससे पहले कई सेलेब्स प्रॉपर्टी ले चुके हैं. ख़ुद सुहाना के पापा शाहरुख़ खान का अलीबाग में समंदर किनारे बंगला है, जो काफ़ी आलीशान है. स्विमिंग पूल से लेकर हैली पैड तक की सुविधाएं वहां मौजूद हैं. किंग ख़ान ने अपना 52वां जन्मदिन भी यहीं मनाया था.
बात सुहाना के वर्कफ्रंट की करें तो पहले ही बता चुके हैं कि वो जल्द ही डेब्यू कर रही हैं. उनकी फ़िल्म नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी और इसमें बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी अपना डेब्यू करेंगे.