Close

अपने ऑनस्क्रीन देवर को दिल दे बैठी थीं गौतमी कपूर, राम कपूर से शादी करने के लिए की थी घरवालों से बगावत (Gautami Kapoor Fell in Love with Her Onscreen Brother-in-Law, Rebelled Against Family to Marry Ram Kapoor)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दमदार अदायगी से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर टीवी की एक जानी मानी अदाकारा हैं. दोनों की शादी को करीब 20 साल हो गए हैं और वो सालों से एक-दूसरे के साथ खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे हैं. गौतमी और राम कपूर की लव स्टोरी की बात करें तो यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बताया जाता है कि गौतमी कपूर अपने ऑनस्क्रीन देवर पर दिल हार बैठी थीं, फिर उनसे शादी करने के लिए अपने परिवार से बगावत करने से भी पीछे नहीं हटीं. आइए जानते हैं दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी...

बताया जाता है कि जब गौतमी कपूर और राम कपूर टीवी सीरियल 'घर एक मंदिर' में साथ काम कर रहे थे, तब उनके बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और दोनों को रियल लाइफ में एक-दूसरे से प्यार हो गया. शो में राम ने गौतमी के देवर का किरदार निभाया था. इसी सेट पर पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. यह भी पढ़ें: राम कपूर के हनीमून की तस्वीर हो रही है वायरल, फिटनेस देख दंग रह जाएंगे आप (Ram Kapoor’s Honeymoon Picture Is Going Viral, You Will Be Stunned To See The Fitness)

एक-दूसरे के प्यार में दीवाने गौतमी और राम कपूर ने फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. जब दोनों के घरवालों को यह बात पता चली तो वो इसके खिलाफ खड़े हो गए, लेकिन कपल ने अपने दिल की बात सुनी और गौतमी ने तो अपने घरवालों से बगावत कर ली. परिवार वालों के इनकार के बाद दोनों ने साल 2003 में मंदिर में जाकर शादी कर ली.

राम कपूर से गौतमी की यह दूसरी शादी है, जबकि राम कपूर की यह पहली शादी है. दरअसल, राम की पत्नी बनने से पहले गौतमी ने कमर्शिलयल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. शादी से पहले गौतमी का नाम गौतमी गाडगिल हुआ करता था. मधुर श्रॉफ से शादी के कुछ ही समय बाद गौतमी को अपने फैसले पर पछतावा होने लगा और दोनों के रिश्ते में इतनी तेज़ी से दरार पड़ने लगी कि दोनों ने तलाक ले लिया.

गौतमी कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई सीरियल्स में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली', 'कहता है दिल', 'परवरिश सीज़न 2' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा गौतमी ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है. यह भी पढ़ें: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की को-स्टार साक्षी तंवर के साथ राम कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज़, एक्टर ने कही ये बात (Ram Kapoor Shares Throwback Photos With ‘Bade Achhe Lagte Hain’ Co-Star Sakshi Tanwar)

गौरतलब है कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले गौतमी मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं. मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली गौतमी कपूर रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं. गौतमी और राम कपूर दो बच्चों के पैरेंट्स हैं, बेटे का नाम अक्स और बेटी का नाम सिया कपूर है. वो अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ हैप्पी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article