फादर्स डे (Father’s Day) के मौके आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने पापा को याद किया और उनके लिए खास पोस्ट करके फादर्स डे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने पति, ससुर और पापा के लिए एक खास पोस्ट शेयर करके उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दी.
प्रियंका चोपड़ा भले ही कितनी भी बिजी हों, लेकिन चाहे कोई भी फेस्टिवल हो या स्पेशल डे, प्रियंका उसे स्पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अब फादर्स के पर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है और अपने पति निक जोनस (Nick Jonas), ससुर केविन जोनस (father in law Kevin Jonas) और पापा दिवंगत डॉक्टर अशोक चोपड़ा (Dr Ashok Chopra) के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा.
प्रियंका ने फादर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में प्रियंका की बेटी मालती मैरी (daughter Malti Marie) अपने पापा निक की गोद में बैठी हुई हैं. निक बेटी मालती को किताब में कुछ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में प्रियंका के ससुर केविन अपनी पोती मालती को गोद में लिए खड़े नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में प्रियंका के मम्मी-पापा एक साथ दिख रहे हैं.
पहली तस्वीर में प्रियंका-निक की बेटी मालती मैरी अपने पापा की गोद में बैठी हुई है और निक अपनी लाडली को बुक में कुछ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में मालती अपने दादा और प्रियंका के ससुर केविन की गोदी में नजर आ रही हैं और दादा पोती को गोद में लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर प्रियंका के मम्मी-पापा की है.
प्रियंका ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में एक दिल को छू लेनेवाला नोट (Priyanka Chopra shares heartfelt note on Father’s Day) भी लिखा है. उन्होंने लिखा- "यह आपके सबसे बड़े चैंपियन हैं… जब आप जीतेंगी तो सबसे ज्यादा खुशी इन्हीं को होगी. आपको जब भी सहारे की ज़रूरत होगी, इनकी बुद्धिमत्ता का कंधा आपके लिए होगा. आपके आंसू इन्हें तोड़ देंगे. ये आपको कभी नहीं दिखाएंगे कि इन्हें किसी बात से चोट पहुंची है. आपकी खुशी इनको खुशी है. यह आपके दादा, डैड या पापा- आप जो बुलाना चाहें-वो है. निक जोनस मैं आपको बेहद प्यार करती हूँ. हमारी ज़िंदगी में होने के लिए शुक्रिया. मालती और मैं बहुत लकी हैं."
प्रियंका ने ससुर केविन जोनस के लिए भी मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, "Love You पापा जोनस. आप हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहेंगे." इसके साथ ही उन्होंने अपने पापा दिवंगत डॉक्टर अशोक चोपड़ा को भी याद किया और लिखा, "हैप्पी फादर्स डे. उन्हें हग करिए अगर आप कर सकते हैं. मिस यू पापा."
प्रियंका के इस पोस्ट पर निक जोनस ने हार्ट इमोजी के साथ प्यार बरसाया है. कई सेलेब्स भी प्रियंका के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. इसके अलावा फैंस भी प्रियंका के इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और लव रिएक्ट के ज़रिये उनकी फैमिली को प्यार भेज रहे हैं.