Close

पूल में पराग त्यागी संग अपनी फोटो शेयर करने पर शेफाली जरीवाला ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली- ‘पूल में अपने हसबैंड के साथ चिल करने में क्या प्रॉब्लम है?’ (‘What’s Wrong With Chilling In The Pool With Your Husband?,’ Says Shefali Jariwala On Being Trolled For Her Picture With Parag Tyagi In The Pool)

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला को सोशल मीडिया पर नेटीजेंस बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. शेफाली को ट्रोल करने का कारण है कि एक्ट्रेस ने गोआ वेकेशन के दौरान पूल में स्विमसूट पहने हुए हसबैंड के साथ चिल करते हुए की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद नेटीजेंस उन पर भड़क उठे और उन्हें बुरा भला कहने लगे.

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर पॉपुलर रहने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला एक बार से लाइमलाइट में है. हाल ही में एक्ट्रेस ने गोआ वेकेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति पराग त्यागी के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए दिखाई दे रही है. इस फोटो के वायरल होने शेफाली को ट्रोलर्स की बहुत आलोचना सुननी पड़ी.

बोल्ड और  बिंदास शेफाली ने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि अपने पति के साथ पूल में चिल करने में क्या हर्ज है? इटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा- जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं तो तब आप ट्रोलिंग से न तो बच सकते हैं और न ही उसे नज़र अंदाज़ कर सकते हैं.

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर लोग अच्छे और बुरे कमेंट करते हैं.  मैं इन कमैंट्स को दिल पर नहीं लेती हूँ. लेकिन कई बार कुछ कमैंट्स बहुत अजीब होते हैं. मैं इन बुरे कमेंट्स से अपने को प्रभावित नहीं होने देती. दूसरों के लिए मैं अपना वेकेशन ख़राब नहीं करुँगी. अपने इस अच्छे समय में मैं अपनी छुट्टियों की अच्छी यादों को संजोकर रखूंगी.

शेफाली आगे कहती है- फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर करने में क्या गलती है. ये मेरा सोशल मीडिया अकाउंट है और मैं इसमें कुछ भी डाल सकती हूं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को जस्टिफाई नहीं रही हूँ. लेकिन ये सच है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. इस तस्वीर के बारे में जिसे जो सोचना है सोचे.

Share this article