Close

कंगना रनौत ने कसा प्रभास की ‘आदिपुरुष’ पर तंज, भगवान श्रीराम की तस्वीरें और ‘राम का नाम बदनाम ना करो’ सॉन्ग शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन! (Kangana Ranaut Indirectly Target Prabha’s Adipurush, Shares Shri Ram Photo And ‘Ram Ka Naam Badnam Na Karo’ Song)

अपने बेबाक और बिंदास बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने सदाबहार एक्टर देव आनंद की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हरे कृष्णा हरे राम' का एक गाना 'राम का नाम बदनाम मत करो' शेयर किया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कंगना ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर तंज कस रही है.

अपनी बात को बेबाकी से कहने वाली कंगना रनौत ने इस बार अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. इसकी बजाय एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भगवान् श्री राम की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन भी नहीं लिखा है, बैकराउंड में सॉन्ग चल रहा है. इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कंगना ने आदिपुरुष पर निशाना सादा है.

इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. सोशल मीडिया के नेटीजेंस के एक वर्ग ने कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. कुछ लोगों ने फिल्म में वीएफएक्स की कड़ी आलोचना भी की.

फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम  राउत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर नेटीजेंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

किसी ने लिखा- आरके फैंस से लड़ लूँगी, लेकिन प्रभास के चाहनेवालों के हाथों से में मरना नहीं चाहती. किसी ने लिखा- कंगना प्रभास के फैंस से डरती है. एक ने लिखा- सब फिल्म के बारे में अपने रिव्यु दे रहे हैं, तो अब ये भी कूद पड़ी. फिल्म के रिव्यु अच्छे होते तो इसका भी राग शुरू हो जाता.

Share this article