इसमें दोराय नहीं कि संजीदा शेख़ काफ़ी खूबसूरत और हॉट हैं. उनकी ब्यूटी को लेकर हिना ख़ान ने भी कहा था कि वो एंजल दिखती हैं. जबसे वो आमिर से अलग हुई हैं तबसे उनकी हॉटनेस भी बढ़ती जा रही है.
संजीदा की फ़िट बॉडी पर सभी फ़िदा हैं और वो सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी बोल्ड और बिकिनी पिक्चर्स भी पोस्ट करती रहती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक स्वीट पिक्चर शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी के साथ स्विमिंग पूल में हैं. संजीदा बेटी को स्विमिंग सिखाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है और तस्वीर में उनका फ्रंट फ्रेम और उनकी बेटी का बैक फ्रेम दिख रहा है यानी संजीदा तो पूरी तरह नज़र आ रही हैं लेकिन उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा.
ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. फ़ैन्स संजीदा की भी बहुत तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनको ये तस्वीर दिखावा लग रही है और इसीलिए वो एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि अगर बेटी का चेहरा दिखाती तो ये पिक्चर वाक़ई क्यूट होती लेकिन इसमें संजीदा अपनी बिकिनी दिखाने में ज़्यादा इंटरेस्टेड लग रही हैं.
एक फ़ैन ने लिखा कि आपको ब्यूटी समझ नहीं आती तो अन्य ने जवाब दिया कि ब्यूटी और न्यूडिटी में फ़र्क़ होता है. फैन्स संजीदा को गॉडेस भी कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग काफ़ी नाराज़ हैं कि कम से कम बेटी का फेस दिखाती तो बेहतर होता. कई लोग यही कमेंट कर रहे हैं कि बेटी का फेस दिखना चाहिए था लेकिन ये पिक्चर ऐसे एंगल से ली और पोस्ट की है कि संजीदा को अपनी बॉडी दिखानी थी.