Close

बालिका वधू की बींदनी नेहा मर्दा ने धूमधाम से किया बेटी का नामकरण, बेटी को गोद में लिए खुशी से झूमती नज़र आईं, देखें तस्वीरें (Balika Vadhu fame Neha Marda gives a glimpse of her baby girl’s grand ‘Namkaran’ ceremony, See Pics)

बालिका वधू' (Balila Vadhu) की गहना नेहा मर्दा (Neha Marda) हाल ही में मां बनी हैं और फिलहाल उनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं. नेहा शादी के 11 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है और फिलहाल अपना मदरहुड फेज़ एन्जॉय कर रही हैं.

नेहा मर्दा की बेटी अब दो महीने की हो चुकी है. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लिटिल प्रिंसेस (Neha Marda's daughter) के नाम का खुलासा (Neha Marda Reveals Daughters name) भी किया था और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि उन्होंने अपनी लाडली का नाम अनाया रखा है. अब एक्ट्रेस ने बेटी के नामकरण सेरेमनी की झलक दिखाई है, जिसे देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं.

नेहा इस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी के नामकरण सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेटी के नाम का एलान करने के लिए कितना शानदार आयोजन किया था. वीडियो में नेहा फैंस को बताती हैं कि उन्होंने अभी अभी बेटी का नामकरण किया है. इस मौके पर उनके पति आयुष्मान अग्रवाल भी साथ नज़र आ रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं.

नामकरण सेरेमनी के मौके पर नेहा राजस्थानी बिंदनी बनी नज़र आईं. उन्होंने पिंक और येलो रंग का घाघरा चोली पहना था. नाक में बड़ी सी नथ, माथापट्टी, हाथों में मेहंदी - नेहा राजस्थानी दुल्हन की तरह सजी हुई थीं. नेहा का लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया. वहीं उनके पति आयुष्मान ने भी हैवी कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और वो भी बेटी की इस सेरेमनी में बेहद खुश लग रहे थे.

अपनी लाडली को इस मौके पर उन्होंने पिंक कलर की फ्रॉक पहनाई हुई थी, जिसमें अनाया किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. नामकरण सेरेमनी का वैन्यु भी बेहद शानदार तरीके से सजाया गया था.

इस मौके पर नेहा के मायके और ससुराल वाले मौजूद थे. साथ ही कुछ करीबी लोगों को भी इनवाइट किया गया था. बेबी के नेमिंग सेरेमनी के बाद केक कटिंग भी की गई. नेहा और आयुष्मान ने फैमिली के साथ मिलकर केक कट किया.

अपने पोस्ट के कैप्शन में नेहा ने लिखा कि 'मैं अपनी बेटी अनु के लिए रेडी हो रही हूं.' इस तरह नेहा ने बता दिया कि उन्होंने अपनी बेटी का निक नेम अनु रखा है. नेहा ने नामकरण सेरेमनी का जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमें बैकग्राउंड में बहुत प्यारा सा गाना भी सेट किया है जिसमें कहा जा रहा है कि बेटियां तो नसीब वालों के घर पैदा होती हैं. जिस घर में बेटी होती है वो जन्नत बन जाता है.

बता दें कि नेहा शादी के 11 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी रचाई थी. शादी के इतने सालों बाद भी मां न बन पाने की वजह से नेहा को रिश्तेदारों की काफी ताने भी सुनने पड़े थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा ने 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की', 'क्यों रिश्तों की कट्टी बट्टी', 'पिया अलबेला', 'साथ रहेगा ऑलवेज' जैसे टीवी शोज़ में काम किया है. लेकिन शादी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है.

Share this article