Close

‘रामायण’ की कास्टिंग पर भड़कीं कंगना रनौत, रणबीर कपूर-करण जौहर को कहा दुर्योधन-शकुनि मामा की जोड़ी, दोनों को बताया जलनखोर और इनसिक्योर (Kangana Ranaut launches fresh attack on Ranbir Kapoor and Karan Johar, calls them ‘Duryodhan and Shakuni, Says- ‘They are gossipy, jealous, bitchy and insecure)

जब से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) में राम (Shri Ram) के रोल के लिए चुना गया है, तब से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पारा चढ़ गया है और वो लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए रणबीर कपूर पर निशाना साध रही हैं. पहले कंगना ने रणबीर को 'सफ़ेद चूहा' कहा, और अब पंगा क्वीन ने रणबीर को दुर्योधन (Duryodhan) और करण जौहर (Karan Johar) को शकुनि मामा (Shakuni Mama) कह दिया है. इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत का ज़िम्मेदार भी एक बार फिर इन दोनों को ठहरा दिया है. आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या क्या लिखा है.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन लंबे चौड़े पोस्ट लिखे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, "कल की बात को आगे बढाती हूँ. फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह के खतरे हैं. लेकिन सबसे बड़ा खतरे यह दुर्योधन (सफेद चूहा) और शकुनि (पापा जो) की जोड़ी है … वे स्वयं स्वीकार करते हैं कि वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े गॉसिप करनेवाले, जलनखोर, कुटिल और इनसिक्योर हैं. वे दोनों खुद को सूचना और प्रसारण मंत्रालय बताते हैं… पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह जानती है, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अंधेरे में धकेलने और उसे सुसाइड करने के लिए उकसाने में इन्हीं दोनों का हाथ था. इन दोनों ने मेरे खिलाफ हर तरह की गंदी अफवाहें भी फैलाईं और जबरन मेरी और एचआर (ऋतिक रोशन) की लड़ाई में रेफरी की भूमिका निभाई… जिसकी वजह से मेरी लाइफ और करियर बर्बाद हो गया."

अपनी दूसरी स्टोरी में अपनी बात कंटीन्यु रखते हुए कंगना ने कहा, "मैंने उनकी इस जासूसी का काला चिटठा खोला, इसलिए मेरे और मेरी फिल्मों के खिलाफ पीआर कम हो गया है. मैं अभी कमज़ोर स्थिति में हूँ, लेकिन मैं कसम खाती हूँ कि जब मेरे पास पावर होगी, तब मैं इन लोगों की डार्क वेब, हैकिंग, स्पाइंग जैसी उनकी गैरकानूनी गतिविधियों को बेनक़ाब करूंगी. ये सब बातें उन्हें हवालात भेजने के लिए काफी होगा. मैं पिछले दस सालों से इन सबके खिलाफ आवाज़ उठा रही हूं. अब जबकि ये दिवालिया हो चुके हैं, तो ये अपनी लाइफ पर फोकस कर रहे हैं, वरना इस इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल हो जाता."

कंगना ने आगे लिखा, चूंकि वे दिवालिया हो गए हैं और मीडिया की भी धीमी मौत (स्लो डेथ) हो रही है, इसलिए अब सोशल मीडिया ही एकमात्र मीडिया है और अब न्यूज का एकमात्र सोर्स सेलिब्रिटीज का अपना सोशल मीडिया का अकाउंट है. सोसायटी में आए इस नए बदलाव के साथ मेरी आवाज अधिक सुनाई दे रही है और मैं यहाँ नए बदलाव को देख रही हूं."

हालांकि अपने पोस्ट में कहीं भी कंगना ने सीधे तौर पर रणबीर कपूर या करण जौहर का नाम नहीं लिया है, लेकिन 'रामायण' में राम् सीता के रोल के लिये रणबीर आलिया का नाम आने के बाद जिस तरह कंगना उन पर निशाना साध रही हैं, उससे साफ ज़ाहिर है कि वो किस को टारगेट कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी कंगना रणबीर कपूर को सफ़ेद चूहा, वुमनाइज़र, ड्रगिस्ट कहा था.

Share this article