Link Copied
21 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़ आपको बनाएंगे सुपर स्टाइलिश (21 Best Designer Salwar-Kameez Every Woman Must Own)
भारतीय महिलाओं के लिए सलवार-कमीज़ (Best Designer Salwar-Kameez) सबसे कंफर्टेबल और ईज़ी टु वेयर आउटफिट है इसीलिए सलवार-कमीज़ का क्रेज़ कभी कम नहीं होता. डिज़ाइनर्स भी इस मोस्ट पॉप्युलर पहनावे को और ज़्यादा ख़ूबसूरत बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. इन दिनों सलवार-कमीज़ के कौन-से न्यू ट्रेंड फैशन में हैं? आइए, हम आपको बताते हैं.
स्मार्ट टिप्स
* आजकल लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते फैशन में हैं इसलिए अपने कलेक्शन में ऐसे कुर्ते ज़रूर शामिल करें.
* लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ पलाज़ो या चूड़ीदार के साथ पहनें.
* शॉर्ट कुर्ती को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें.
* आजकल लॉन्ग शर्ट स्टाइल के कुर्ते भी काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं, आप इन्हें पलाज़ो या सिगरेट पैंट के साथ पहन सकती हैं.
* सलवार-कमीज़ के साथ दुपट्टा न पहनना चाहें, तो स्टाइलिश नेकपीस या स्टोल भी पहन सकती हैं.
स्मार्ट टिप्स
* यदि आपकी हाइट कम है, तो सिंगल डार्क कलर का प्लेन कुर्ता पहनें. साथ ही कुर्ते की लंबाई ज़्यादा रखें, इससे आप लंबी दिखेंगी.
* आजकल कुर्ते की स्लीव्ज़ पर काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है इसलिए आप भी स्टाइलिश स्लीव्ज़ वाला कुर्ता पहनें.
* सिंपल कुर्ते को हैवी लुक देने के लिए उसके साथ हैवी दुपट्टा पहनें.
* सलवार-कमीज़ के साथ शॉर्ट-लॉन्ग जैकेट पहनकर उसे ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है.
जब सिलेक्ट करनी हो सलवार
सलवार-कमीज़ को कंप्लीट लुक देने में सलवार का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए सलवार सिलेक्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
सामान्य सलवार
इन्हें आप सिंपल या सादा सलवार भी कह सकती हैं. ये बहुत आरामदायक होते हैं. इन्हें पहनकर उठने-बैठने या काम करने में कोई परेशानी नहीं होती. ऐसे सलवार ऊपर की तरफ़ चौड़े और बॉटम की तरफ़ पतले होते हैं.
कैसा हो फैब्रिक?
ऐसा सलवार सिलवाने के लिए सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, सैटिन आदि ़़फैब्रिक चुन सकती हैं.
किसके साथ पहनें?
इसके साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं.
पटियाला सलवार
ये सलवार ऊपर की तरफ़ काफ़ी घेरदार और बॉटम की तरफ़ चुस्त होती है. इसे सिलवाने के लिए सिंपल सलवार से ज़्यादा कपड़ा लगता है इसलिए ये सलवार काफ़ी हैवी होता है.
कैसा हो फैब्रिक?
इसके लिए सिल्क, जॉर्जेट और सैटिन फैब्रिक का प्रयोग करें.
किसके साथ पहनें?
पटियाला सलवार के साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं. लंबी महिलाओं पर पटियाला सलवार ज़्यादा सूट करती है.
पठानी सलवार
पठानी सलवार थाइज़ तक फ़िट और घुटने के नीचे से घेरदार होती है. इसमें भी नॉर्मल सलवार से ज़्यादा कपड़ा लगता है.
कैसा हो फैब्रिक?
ऐसी सलवार के लिए शिफ़ॉन, जॉर्जेट, सिल्क, सैटिन आदि कपड़े अच्छे होते हैं, क्योंकि इनका फ्लो अच्छा आता है.
किसके साथ पहनें?
पठानी सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है.
शरारा सलवार
ऐसी सलवार एक नज़र में बिल्कुल स्कर्ट की तरह दिखती है इसलिए इसे शरारा सलवार कहते हैं. इसमें स्कर्ट की तरह ही घेर होते हैं.
कैसा हो फैब्रिक?
इसके लिए कॉटन को छोड़कर आप कोई भी ़़फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं.
किसके साथ पहनें?
शरारा सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है.
पलाज़ो
आजकल महिलाएं लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनना पसंद करती हैं. चूड़ीदार और लैगिंग्स चिपकते हैं इसलिए महिलाएं पलाज़ो, पैंट आदि पहनना पसंद करती हैं. पलाज़ो की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ये इंडियन फिगर पर बहुत सूट करता है. पलाज़ो में इन दिनों काफ़ी वैरायटी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाज़ो आदि. आप अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार इनका सिलेक्शन कर सकती हैं.
– कमला बडोनी
Outfits: Sahiba Limited