टीवी की क्वीन एकता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एकता अपने कामकाज के लिए इंडस्ट्री में पॉपलुर हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बात से अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि एकता कपूर एक सिंगल मदर हैं, लेकिन हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि आखिर एकता ने अब तक शादी क्यों नहीं की, जबकि उन्होंने 15 साल की उम्र में ही शादी को लेकर सपने संजोने शुरु कर दिए थे. इसके साथ ही लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठते हैं कि उनका नाम फिल्म मेकर करण जौहर के साथ क्यों जोड़ा जाता है? आइए विस्तार से जानते हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि एकता कपूर टीवी सीरियल्स की जान हैं, क्योंकि वो टीवी की एक ऐसी प्रोड्यूसर हैं, जिनके ज्यादातर सीरियल्स हिट ही रहते हैं, इसलिए उन्हें टीवी की क्वीन कहा जाता है. डेली सोप के अलावा एकता कपूर रियलिटी शोज़ और फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी से फिल्मों में आने के बाद जब बदले राधिका मदान के तेवर, एकता कपूर ने ऐसे दिखाया आईना (When Radhika Madan’s Attitude Changed After Coming to Films From TV, Ekta Kapoor Shows Her Mirror Like This)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की लाड़ली एकता कपूर को लेकर सबसे ज्यादा यही सवाल किया जाता है कि आखिर उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, जबकि वो 15 साल की उम्र से ही शादी के सपने संजोने लगी थीं, लेकिन पिता ने एक बार ऐसी बात कह दी, जिसके चलते एकता की पूरी ज़िंदगी ही बदल गई और शादी के बजाय उन्होंने अपना सारा फोकस काम पर लगा दिया.
बताया जाता है कि टीनएज में एकता कपूर जमकर पार्टियां करती थीं. बेटी एकता के पार्टी करने के शौक को देख एक बार जीतेंद्र उनसे बेहद नाराज़ हो गए और उन्होंने अपनी बेटी से कह दिया कि तुम शादी कर लो और इसी तरह से पार्टियां करती रहो या फिर सीरियस होकर अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दो.
नाराज़गी में पिता की कही इस बात को सुनकर एकता कपूर को तगड़ा झटका लगा, फिर क्या था, उसी समय उन्होंने तय कर लिया कि वो अपने पिता की तरह अच्छा काम करेंगी और परिवार का नाम रौशन करेंगी. इसके बाद एकता ने अपने काम पर फोकस किया और सीरियल बनाने शुरु कर दिए.
एकता कपूर 47 साल की हो चुकी हैं, बावजूद इसके उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि वो एक बच्चे की सिंगल मदर ज़रूर हैं. आपको बता दें कि 27 जनवरी 2019 को एकता सरोगेसी के ज़रिए मां बनी थीं. एक इंटरव्यू में एकता ने बताया था कि उनके पापा ने कहा था कि या तो तुम शादी कर लो या फिर काम, इसलिए उन्होंने शादी के बजाय काम को चुन लिया. उन्होंने कहा था कि मैंने अपने कई दोस्तों की शादी और तलाक देखे हैं, शायद यही वजह है कि मैं अब तक इंतज़ार कर रही हूं.
वहीं कई लोग गूगल पर एकता कपूर और करण जौहर के रिलेशनशिप के बारे में सर्च करते हैं. दरअसल, एक बार फिल्म मेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें और एकता को कोई पार्टनर नहीं मिलता है तो दोनों को एक-दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए. इससे उनकी मां बेहद खुश होंगी, क्योंकि वो एकता कपूर के सीरियल्स की बहुत बड़ी फैन हैं. यह भी पढ़ें: इस कदर ज्योतिष में विश्वास रखती हैं एकता कपूर कि जानकर दंग रह जाएंगे आप (Ekta Kapoor Believes In Astrology So Much That You Will Be Stunned To Know)
बहरहाल, एकता कपूर को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो सिंगल ही अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. वहीं उनके नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर हर महीने करीब 1 करोड़ की कमाई करती हैं, इस हिसाब से उनकी सालाना की इनकम 12 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी कुल संपत्ति 103 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)