Close

रामायण में राम के किरदार में रणबीर कपूर के अपोजिट सीता के रोल में नज़र आएंगी आलिया भट्ट- सूत्रों के खुलासे के बाद एक्ट्रेस हुई ट्वीटर पर ट्रेंड (Alia Bhatt Trends On Twitter After Report Claims She Will Play Sita Opposite Ranbir Kapoor’s Ram In Ramayana)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट आलिया भट्ट नज़र आएंगी।.इस फिल्म में सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट को साइन किया गया. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तभी से आलिया भट्ट ट्वीटर ट्रेंड करने लगी.

आरआरआर में सीता का किरदार निभाने के बाद आलिया भट्ट अब जल्द ही नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में  देवी सीता के रोल में नज़र आएंगी. हाल ही में एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि आलिया भट्ट रील लाइफ में नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में अपने पति रणबीर कपूर के अपोजिट दिखाई देंगी और रणबीर कपूर फिल्म में राम का रोल निभाएंगे. इस खबर की पुष्टि होते ही आलिया ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगीं.

आलिया भट्ट के एक फैन पेज मीडिया से मिली खबर को साबित करने के बीड़ा उठाया है. फैन पेज ने सोशल मीडिया पर  ट्वीट करते हुए लिखा है- चार अहम बातें जो @aliaa08 को बेस्ट सीता बनाएंगी: १- आलिया की हाइट 2 वे ग्रेट एक्टर हैं. 3  आलिया और रणबीर रियल लाइफ में भी कपल हैं. और दोनों एक दूसरे को रियल लाइफ में राम-सीता की तरह प्यार करते हैं. 4. आरआरआर में सीता के रूप में आलिया की एक्टिंग बहुत अच्छी थी.

https://twitter.com/simrankaur1965/status/1666697439515115520?s=20

ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया है- रामायण की कास्टिंग के बारे में जो लोग अपने-अपने ओपेनियन दे रहे हैं और आदिपुरुष से इस फिल्म की तुलना कर रहे हैं उनके लिए नितेश तिवारी ही एक ऐसे हैं, जो तीन साल से इस पर काम कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस फिल्म में राम-सीता के किरदार में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट फिट लगेंगे. ऐसा नहीं है कि आप के पैसे पर फिल्म बना रहे हैं.

Share this article