Close

57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर बुरी तरह से ट्रोल हुए आशीष विद्यार्थी, ट्रोलर्स ने कहा-बुड्ढा, खड़ूस, तो एक्टर ने दिया करारा जवाब (Ashish Vidyarthi Trolled For Getting Married At The Age Of 57, People Call Him Buddha, Actor Reacts To Trolls)

बॉलीवुड के शानदार विलेन्स में से एक आशीष विद्यार्थी ने जब से दूसरी शादी की है, तब से ट्रोलर्स की नज़र में आ गए हैं. 57 साल की उम्र में रूपाली बरुआ से दूसरी शादी करने के बाद आशीष विद्यार्थी ने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है.

57 वर्षीय एक्टर आशीष विद्यार्थी ने जब से असम की फैशन उद्यमी रूपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी की, तब से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गए हैं. शादी की तस्वीरों में आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी पत्नी के साथ बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. लेकिन ट्रोलर्स को उनकी ख़ुशी रास नहीं हैं. ट्रोलर्स उन्हें बुरी तरह से सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं.

ट्रोलर्स के घटिया कमेंट्स से परेशान होकर अब आशीष विद्यार्थी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा, अगर किसी को साथ की जरूरत है तो वो किसी भी उम्र में शादी क्यों नहीं कर सकता. अगर हम बूढ़े हो रहे हैं तो क्या हमें खुश रहने का अधिकार नहीं, हम नाखुश और खुश रहे बिना ही मर जाएं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशीष विद्यार्थी बोले-  दूसरी शादी करने पर मुझे लोगों के ऐसे रिएक्शंस मिलेंगे, मैंने कभी सोचा भी नहीं था. अपनी ज़िंदगी में मैंने अच्छी चीज़ों और वैल्यूज पर ज़ोर दिया है. लेकिन किसी पार्टनर के साथ क़ानूनी तौर शादी करना हर किसी का व्यक्तिगत मामला है. ताकि पार्टनर के प्यार  सहारे ज़िंदगी काट जाए.

ट्रोलर्स ले घटिया कमैंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आशीष बोले जो भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वे लोग कभी भी ये देखने नहीं आएंगे कि वे किस स्थिति में हैं. लाइफ में उन्हें क्या तकलीफ है. किसी के साथ खुश रहने के लिए अगर कोई कदम उठाते हैं, तो कोई गलत नहीं है.

Share this article