हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि मामा निभाने वाले गुफी पेंटल का 5 जून को निधन हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले गुफी पेंटल कभी इंडियन आर्मी में थे.
घर-घर में शकुनि मामा के किरदार से मशहूर हुए गुफी पैंटल का मुंबई में 5 जून को निधन हो गया. काफी दिनों से गुफी पैंटल की तबियत ख़राब थी और अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन 5 जून को सुबह के समय हार्ट फेल होने के कारण उनका निधन हो गया एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री को सदमे में हैं.
कुछ समय पहले गुफी पेंटल ने दैनिक भास्कर को अपना इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू के दौरान गुफी पेंटल ने बताया था- साल 1962 में भारत-चीन युद्ध चल रहा था, तब वे इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे थे। उस वक्त युद्ध के दौरान कॉलेज में सेना की भर्ती चल रही थी. हमेशा से ही मेरा मन चीन सीमा में जाने का था.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गुफी ने कहा- जब वह आर्मी में भर्ती हुए तो पहली पोस्टिंग चीन के बॉर्डर पर हुई थी. देश के बॉर्डर में सेना के मनोरंजन के लिए टीवी और रेडियो नहीं होता था. इसलिए सेना के जवान बॉर्डर पर अपना मनोरंजन करने के लिए रामलीला करते थे और तब मैंने रामलीला में सीता का किरदार निभाया था.
मुंबई आने के बाद गूफी पेंटल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. मॉडलिंग के साथ गुफी ने फिल्मों व टीवी सीरियलों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया. गूफी पेंटल को 1975 में पहली फिल्म मिली थी. गुफी ने 'रफूचक्कर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. फिर वह 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'दावा', 'सुहाग' और 'घूम' जैसी फिल्मों में आए. लेकिन गूफी पेंटल को एक्टर के तौर पे सफलता नहीं मिली.