ससुराल सिमर का की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फ़ेज एंजॉय कर रही हैं. दीपिका और शोएब एक महीने बाद अपने बेबी को वेलकम करेंगे. इस बीच कपल को कई बार ट्रोल भी किया गया, कभी दीपिका की प्रेग्नेंसी को ही फेक बताया गया तो कभी कहा गया कि एक्ट्रेस को अपने आनेवाले बच्चे की फिक्र ही नहीं, तभी तो वो इतना अनहेल्दी ख़ाना खाती हैं. लेकिन बावजूद इसके इनके फ़ैंस इनके साथ हमेशा खड़े रहे.
दीपिका और शोएब भी हमेशा अपने फ़ैन्स के साथ अपनी खुशियां शेयर करते आए हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक प्यारी सी पिक्चर पोस्ट की है जिसमें वो ओवरसाइज़्ड वाइट टीशर्ट में नज़र आ रही हैं. दीपिका एकदम नेचुरल लुक में हैं. बाल खुले, आंखों पर चश्मा और चेहरे पर स्माइल. एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. दीपिका ने कैप्शन में लिखा है- मुस्कुराहटों से अपनी ज़िंदगी रोशन करें. इसके बाद हार्ट ईमोजी पोस्ट किए हैं एक्ट्रेस ने.
फ़ैन्स को दीपिका की तस्वीर काफ़ी पसंद आ रही है और वो उन्हें व उनके आनेवाले बेबी को दुआएं दे रहे हैं. कोई दीपिका को क्यूट कह रहा है तो कोई ये भी हिदायत दे रहा है कि कहीं नज़र न लग जाए. वहीं फ़ैन्स ये भी डिमांड कर रहे हैं कि आपके व्लॉग हम मिस कर रहे हैं जल्दी कुछ पोस्ट कीजिए. एक यूज़र ने कमेंट किया-आपकी फ़ैमिली हमेशा ऐसे ही खुश रहे.
वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो एक्ट्रेस को काफ़ी ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग उनके आनेवाले बेबी को लव-जिहाद की औलाद बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि तुम क्या दुनिया की पहली और आख़िरी प्रेग्नेंट महिला हो जो इस तरह की पिक्चर पोस्ट कर रही हो. वहीं कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि आपकी फ़ैमिली कहां है? हम शोएब की फ़ैमिली को देख-देखकर थक चुके हैं.
एक फ़ैन ने लिखा है कि इतने नेगेटिव कमेंट्स एक ऐसे बच्चे के लिए जो अभी दुनिया में आया भी नहीं… ऐसी सोच सही नहीं.