Close

फिल्म की शूटिंग करने के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद में स्पॉट हुए अक्षय कुमार, हाथ हिलाकर किया अपने फैंस को चियर्स (Akshay Kumar Spotted At Jama Masjid In Delhi For Film’s Shooting, Waves At Fans Amid Cheers)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जगह-जगह जा रहे हैं.  पहले अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हुए थे और अब दिल्ली. हाल ही में एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली की जामा मस्जिद एरिया में स्पॉट हुए.

https://twitter.com/middaygujarati/status/1665616599435341824?s=20

उत्तराखंड में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार अब दिल्ली पहुँच गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अखय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार दिल्ली के जामा मस्जिद एरिया में दिखाई दिए. इस दौरान अक्षय कुमार ग्रे शर्ट और नेवी ब्लू पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने कैज़ुअल लुक को अक्षय ने डार्क सनग्लास से कम्पलीट किया है.

जैसे ही एक्टर के चाहने वालों ने उन्हें देखा तो अपने फेवरेट एक्टर को देखकर फैंस ख़ुशी के मारे चिलाने लगे. अक्षय ने हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया. हाथ हिलाते हुए अक्षय आसपास की दुकानों की तरफ चल पड़े. कार में बैठने से पहले अक्षय ने एक बार फिर हाथ उठाया और और फैंस का अभिवादन किया.

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार 28 मई को अल्मोड़ा के जोगेश्वर धाम गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार ने वहां जाकर पूजा अर्चना की थी.  कुछ दिन के बाद खिलाडी कुमार केदार नाथ मंदिर बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे थे.

Share this article