Close

बेटी राहा कपूर को लेकर ‘बुआ’ करीना कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट, फैंस बोले- जैसी मम्मी वैसी बेटी! (Alia Bhatt Takes Raha Kapoor To ‘Bua’ Kareena Kapoor’s Home, Fans Say, ‘Like Mother, Like Daughter’)

'गंगूबाई कठियावाड़ी' फेम आलिया भट्ट की खासियत है कि वे सुर्ख़ियों में रहना जानती हैं. कभी मेट गाला में अपने ग्लैमर्स लुक को लेकर तो कभी अपनी नन्ही बेटी राहा के साथ बॉन्डिग को लेकर. हाल ही में आलिया भट्ट को अपनी 7 महीने की बेटी राहा  के साथ स्पॉट किया गया. वाइट आउटफिट में ट्विन करती हुई माँ-बेटी की जोड़ी राहा की बुआ करीना कपूर खान के घर के बाहर नज़र आई .

पैपराजी अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है.  ये वीडियो क्लिप आलिया भट्ट और उनकी बेटी रहा की है. इस क्लिप में मां-बेटी की जोड़ी वाइट कलर के आउटफिट में ट्वविंग करते हुए राहा की बुआ और एक्ट्रेस करीना कपूर के घर के बाहर नजर आए. इस वीडियो क्लिप में आलिया भट्ट ने अपनी गोद  में राहा कपूर को उठाया हुआ है. अपने हाथ से बेबी राहा  के फेस को छिपाती हुई दिखाई दे रही हैं.

ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने कुछ पल के पेपराजी की तरफ मुड़कर देखा और फिर करीना के घर की तरफ चली गई. एक्ट्रेस के साथ राहा की नैनी भी थी. आलिया ने अपनी बेटी राहा के लिए नो फोटो पॉलिसी बनाकर रखी है. एक्ट्रेस की इस पॉलिसी का सम्मान करते पर पैपराजी ने बेबी गर्ल के चेहरे पर इमोजी लगाए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए आलिया भट्ट और राहा के इस वीडियो को देखकर आलिया के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं की मीडिया ने बेबी के फेस को नहीं दिखाया है. एक्ट्रेस की नो फोटो पॉलिसी पर मीडिया की प्रशंसा करते हु उनके किसी फैन ने लिखा- ये देखकर अच्छा लगा कि आपने उनकी निजता बनाए राखी  रहे हैं।" एक अन्य ने लिखा, "आवी आलिया विद राहा।" एक फैन ने लिखा- जैसी मम्मी दिखती हैं आलिया भी ठीक वैसी ही लगती है. इंटरनेट पर आलिया और रहा का ये वीडिओ खूब तेज़ी से फ़ैल रहा है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/