टीवी के हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से जब कृष्णा अभिषेक नदारद हुए तो फैन्स काफी निराश हो गए थे, लेकिन शो में उनकी वापसी के बाद से फैन्स बेहद खुश हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक पार्लर वाली सपना का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो चुके हैं. उनके कॉमिक अंदाज़ को फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने इस किरदार के लिए कृष्णा अभिषेक मोटी फीस लेते हैं. जी हां, इस शो के एक एपिसोड़ के लिए कृष्णा अभिषेक लाखों की फीस वसूलते हैं और उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
वैसे तो बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक कई सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान 'द कपिल शर्मा शो' से मिली है. इस शो में वो कभी सपना बनकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कभी धरम पाजी और जैकी श्रॉफ बनकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. अपने अलग-अलग किरदारों के लिए उन्हें तगड़ी फीस भी दी जाती है. यह भी पढ़ें: #The Kapil Sharma Show: कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव के बाद कृष्णा अभिषेक ने किया शो में वापसी को कन्फर्म! (Krushna Abhishek Confirms His Return to The Kapil Sharma Show After a ‘Change of Contract’!)
'द कपिल शर्मा शों' में वापसी करने के बाद कृष्णा अभिषेक कभी सपना ब्यूटी पार्लर वाली तो कभी बी-टाउन के स्टार्स की मिमिक्री करते नज़र आते हैं. उनकी अलग-अलग भूमिकाओं को देख फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. इस शो के एक एपिसोड के लिए कृष्णा मोटी फीस लेते हैं. इस तरह से बताया जाता है कि एक्टर हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
कृष्णा अभिषेक के कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ के आसपास है. वो 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा अवॉर्ड शोज़ और इवेंट्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं. इतना ही नहीं उनके पास आलीशान घर और लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन भी है. यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भाई कृष्णा अभिषेक की प्यारी बहन और हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी अब बनेंगी छोटे पर्दे की विलेन, पहली बार निगेटिव रोल में नज़र आएंगी आरती सिंह (Krushna Abhishek’s Sister & Govinda’s Niece Arti Singh Set To Play Negative Role For The First Time In Shravani)
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. उन्हें 'हम तुम और मदर', 'जहां जाइएगा हमें पाइएगा' जैसी कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. हिंदी फिल्मों के अलावा कृष्णा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भी एक जानामाना चेहरा हैं, लेकिन भोजपुरी फिल्मों में फेम न मिलने के कारण उन्होंने टीवी का रुख किया, जहां उन्हें सबसे पहले 'कॉमेडी सर्कस' के ज़रिए पॉपुलैरिटी मिली, फिर वे 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बने, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)