बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की हैं. गुड न्यूज़ यह है कि सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में अपना नया और आलिशान घर ख़रीदा है. एक्ट्रेस ने अपने इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. अपने सपनों का घर खरीदने से पहले सोनाक्षी सिन्हा अपने पैरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ मुंबई के जुहू में रहती थीं.
'दहाड़' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सपनों के आशियाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दबंग एक्ट्रेस ने बड़ा अच्छा कैप्शन लिखा है- बड़े होना बहुत मुश्किल है!!! मेरा सिर प्लांट्स-पॉट्स, लाइट्स, मैट्रेसेस, प्लेट्स, कुशन्स, चेयर्स-टेबल्स, फोर्क्स-स्पूंस, सिंक्स और बिन्स को देखकर चकरा रहा है. अपना घर बनाना आसान नहीं है.. .
सोनाक्षी के लग्ज़ीरियस अपार्टमेंट की खूबसूरत तस्वीरें देखकर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और उनके प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में से हुमा खुरेशी पहली सेलेब हैं, जिन्होंने सोनाक्षी को नया घर खरीदने पर सबसे पहले विश किया. सोनाक्षी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कमेंट बॉक्स में हुमा ने लिखा- दूसरी साइड में आपका वेलकम है❤️. हुमा के भाई साकिब सलीम ने भी बधाई देते हुए लिखा- सोना तुम पर बहुत गर्व है ❤️ कितनी खूबसूरत जगह है.
एक्ट्रेस के फैंस भी सोनाक्षी के नए घर की फोटोज को खूब लाइक्स कर रहे हैं. कोई लिख रहाहै कि सोना को उसके नय घर के लिए बहुत बधाई 🏡 😍. तो वहीँ एक और फैन ने मज़ाक करते हुए लिखा है कि आपको नया घर खरीदने की क्या जरुरत है, आपकी फैमिली के पास तो खुद की बड़ी बिल्डिंग है. एक और फैन ने सोनाक्षी से यही सवाल किया है.