Close

Congratulations! हारी बाज़ी को जीतकर भारतीय टीम ने जीता सबका दिल (India beat Australia by 75 runs in 2nd Test)

भारतीय टीम
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलुरु में हुआ दूसरा टेस्ट मैच भारत ने बेहद रोचक अंदाज़ में जीत लिया और कंगारूओं को दिखा दिया कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हों हारी बाज़ी को जीतना हमें आता है.
  • भारत ने 75 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात दी और जीत के हीरो रहे आर आश्विन जिन्होंने 6 विकेट्स लिए.
  • मैन ऑफ़ द मैच रहे केएल राहुल, जिन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दोनों ही पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई.
  • इस तरह से अब ये सीरीज १-१ बराबर हो गई है
 

Share this article