Close

‘वीर सावरकर’ के लिए रणदीप ने ऐसे घटाया 4 महीने में 26 किलो वजन, एक्टर की वेट लॉस जर्नी है बेहद दिलचस्प (How Randeep Hooda Lost A Whopping 26 Kg In Just 4 Months To Play Vinayak Damodar Savarkar, His Weight Loss Journey Is Very Inspiring)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर (Swatantrya Veer Savarkar Teaser) रिलीज हो गया है. फिल्म का टीज़र इतना दमदार है कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड है और फिल्म के टीज़र में रणदीप हुड़्डा का बॉडी ट्रांसफार्मेशन (Randeep Hooda body transformation) देख लोग दंग रह जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने 26 किलो वजन (Randeep Hooda weight loss for Savarkar) कम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे वीर सावरकर के किरदार में फिट होने के लिए रणदीप ने किस तरह अपना वज़न घटाया है.

आनंद पंडित ने बताया कि रणदीप हुड़्डा फिल्म के लिए उन्हें जिस दिन मिले थे, उसी दिन से उन्होंने वीर सावरकर के किरदार में ढलने के लिए मेहनत शुरू कर दी थी. पहले कहा जा रहा थी कि वीर सावरकर के किरदार में ढलने के लिए रणदीप हुड़्डा ने 18 किलो वज़न घटाया था, लेकिन आनंद पंडित ने बताया कि रणदीप ने 18 किलो से ज़्यादा वज़न कम किया था. "रणदीप ने 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया था. जब मेरे ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था. वो उसी दिन से किरदार में डूबने लगे थे और आज तक वैसे ही हैं. वो इस रोल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने चार महीनों तक केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीया, जब तक कि फिल्म की शूटिंग नहीं हो गई. ऐसा करके उन्होंने अपना 26 किलो वज़न कम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बाल भी वहीं से हटवाए जहां पर वीर सावरकर के बाल नहीं थे. रणदीप ने वीर सावरकर के किरदार के लिए कोई प्रॉस्थेटिक यूज नहीं किया."

आनंद पंडित ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि वीर सावरकर की प्लानिंग कैसे बनी. "मैं हमेशा से वीर सावरकर का प्रशंसक रहा हूं, मुझे हमेशा लगता था कि वे राजनीति का शिकार हुए और उन्हें उनका हक नहीं मिला. फिर एक दिन, रणदीप हुड्डा के साथ संदीप सिंह मेरे ऑफिस आए. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर की बायोपिक बनाना चाहते हैं और पूछा कि क्या मैं बतौर को प्रोड्यूसर शामिल हो सकता हूँ. मुझे एक निश्चित मात्रा में आशंका थी, बस बातचीत हुई और फिल्म बनाने का फैसला हो गया. मेरे पास आने से पहले ही रणदीप वीर सावरकर के पोते से मिल मिलकर फिल्म के लिए परमिशन ले चुके थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फिल्म बनाने के लिए अनुमति की आवश्यकता थी, क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है. कल अगर मैं गांधीजी पर कोई फिल्म बनाना चाहता हूं तो मुझे परमिशन की आवश्यकता नहीं है."

बता दें कि फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है. अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, जो फिल्म के टीज़र में नज़र भी आ रहा है.


Share this article