Close

‘साराभाई vs साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मंगेतर जय गांधी ने अपनी लेडी लव के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट: ‘तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए अपने दिल में सेफ रखूंगा’ (‘Sarabhai vs Sarabhai’ fame Vaibhavi Upadhyaya’s fiancé Jay Gandhi Shares Emotional Post For Her Lady Love, Writes- I Miss You Every Minute Of Every Day)

'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में जैस्मिन का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) के अचानक निधन (Vaibhavi Upadhyaya's death) से अब तक पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है. 22 मई को 39 की उम्र में उनकी कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वे अपने मंगेतर के साथ हिमाचल प्रदेश मंगेतर के साथ घूमने गई थीं. वहीं उनकी गाड़ी खाई में गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना के दौरान उनके मंगेतर जय गांधी (Vaibhavi Upadhyaya's fiancé Jay Gandhi) साथ थे, जिन्हें भी चोट आई थीं. जय अब तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं. अब वैभवी की मौत के चार दिन बाद की ने अपने लेडी लव को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. साथ ही पहली बार वैभवी उपाध्याय के साथ वाली तस्वीर को भी शेयर किया.

जय गांधी ने वैभवी उपाध्याय को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. इसके साथ ही उन्होंने पहली बार वैभवी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. जय ने पोस्ट में लिखा, "मैं हर दिन हर मिनट तुम्हें याद करता हूं. तुम ऐसे नहीं जा सकती. मैं तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए अपने दिल में सेफ रखूंगा. तुम बहुत जल्दी चली गई. RIP मेरी गुंडी. आई लव यू." ये पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही जय ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया.

इससे पहले वैभवी की मौत के बाद जय ने बताया था कि उस दिन क्या क्या हुआ था. उन्होंने तब कहा था कि "लोगों को लगने लगा है कि रोड ट्रिप पर लोग सिर्फ तेज ड्राइव करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हम बहुत ही सेफ्टी से ड्राइव कर रहे थे. हम तो ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रहे थे. फिलहाल में इस हालत में नहीं कि सब बता पाऊं। लेकिन ये सरासर झूठ है कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या हम स्पीड ड्राइव कर रहे थे."

बता दें कि वैभवी और जय की सगाई हो चुकी थी और दोनों दिसंबर में शादी भी करने वाले थे. वैभवी के भाई ने बताया कि उनकी फैमिली उनकी शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया.

Share this article