Close

जब अपने पहले फोटोशूट के बाद रोते हुए घर लौटी थीं कृति सेनन, इस चीज़ ने किया था एक्ट्रेस को परेशान (When Kriti Sanon Returned Home Crying After Her First Photoshoot, Actress Was Upset with this Thing)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं, लेकिन बीते काफी समय से वो अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस अपने हर काम को परफेक्शन के साथ करना पसंद करती हैं और अगर वो अनजाने में कोई गलती कर बैठती हैं तो उसे सुधारने की भी पूरी कोशिश करती हैं. एक हालिया इंटरव्यू में अपने मॉडलिंग के दिनों की बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने पहले फोटोशूट के बाद रोते-रोते घर लौटी थीं और उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया.

अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनका पहला फोटोशूट अच्छा नहीं हुआ था, जिसकी वजह से वो काफी अपसेट हो गई थीं और रोते-रोते घर वापस लौटी थीं. एक्ट्रेस की मानें तो घर लौटने के बाद वो खूब रोई थीं. कृति की मानें तो वो बचपन से ही हर चीज़ में परफेक्शनिस्ट रही हैं, जिसके चलते अगर उनसे कोई गलती हो जाती है तो यह बात उन्हें खूब परेशान करती है. यह भी पढ़ें: ‘न तो प्यार है, न ही पीआर, इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की डेट अनाउंस करे, मैं बता दूं ये अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं…’ प्रभास संग शादी की खबरों पर बोलीं कृति सेनन (‘Its Neither Pyaar, Nor PR. The Rumours Are ABSOLUTELY Baseless!’ Kriti Sanon Clears Air On Dating Prabhas)

कृति ने बताया था कि उनकी मां एक प्रोफेसर हैं और वो अपने परिवार में एक कामकाजी महिला थीं. जब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की थी और घर का बड़ा बच्चा होने के नाते कभी-कभी हमें भी एक उदाहरण स्थापित करने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है. यही वजह है कि घर की बड़ी होने के नाते मैं जो कुछ भी करती हूं, हमेशा उसे परफेक्ट तरीके से करने की कोशिश करती हूं और यह चीज़ मेरे अंदर बचपन से ही मौजूद है.

कृति ने अपने पहले फोटोशूट की घटना को याद करते हुए बताया कि जब मेरा पहला फोटोशूट था तो मैं काफी घबराई हुई थी. मेरी घबराहट के चलते ही मेरा फोटोशूट अच्छा नहीं हुआ था, उसके बाद मैं रोते-रोते घर आई थी, क्योंकि मुझे बार-बार लग रहा था कि मैंने अच्छा नहीं किया है, लेकिन समय के साथ मैंने अपनी गलतियों से सीखा और अपने भीतर आत्मविश्वास को जगाया.

एक्ट्रेस कहती हैं कि मेरे हिसाब से हर व्यक्ति को अपनी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि आप अपनी सफलताओं से कही ज्यादा अपनी असफलताओं से सीखते हैं. मेरे जीवन का मंत्र यही है कि मैं अपनी गलतियों से सीखती हूं और आगे बढ़ जाती हूं.

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति फिलहाल अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रमोशन में बिज़ी हैं, जो 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान नज़र आएंगे. इसके अलावा कृति, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ 'द क्रू' में नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: प्रभास ने कृति सेनन को घुटनों पर बैठकर सीक्रेटली किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने फौरन कह दिया था हां.. दोनों जल्द करेंगे सगाई (Prabhas Secretly Goes Down On His Knees To Propose Kriti Sanon And She Said Yes! Couple To Get Engaged Soon After Adipurush Release)

गौरतलब है कि मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कृति सेनन ने साल 2014 में महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, फिर उसी साल उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article