वरुण धवन अपनी राय किसी न किसी मुद्दे पर रखते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसे मुद्दे को उठाया है, जिसकी तरफ़ कम लोगों का ही ध्यान जाता है.
इस बार उन्होंने स्कूल गर्ल्स के लिए ऐसी बात कही है, जो काबिले तारीफ़ है.
वरुण ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर 5 में से 1 लड़की को अपना स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है. पीरियड्स की वजह किसी लड़की को अपना स्कूल न छोड़ना पड़े और उन्हें स्कूल भेजा जाए, ये अपील वरुण ने सभी से की है.
वरुण ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है और लिखा, "लड़कियों को फिर से स्कूल भेजने में हेल्प करें. मैंने अपना काम किया अब आपकी बारी है."
वरुण की ये सोच यक़ीनन उन लोगों की आख़ें खोलेगी, जो अपनी छोटी सोच के चलते लड़कियों को पीरियड्स होने के बाद स्कूल छोड़ने पर मजबूर करते हैं.
https://twitter.com/Varun_dvn/status/838300434372706304
https://twitter.com/Varun_dvn/status/838300333197656064
Link Copied