Close

पब्लिकली ब्रेस्ट फीडिंग कराने को Absolutely Normal बताया ‘बालिका वधु’ फेम नेहा मर्दा ने, बोली- यह ठीक है आप कोई क्राइम नहीं कर रहे हैं! (Balika Vadhu’s Neha Marda Calls Breastfeeding In Public ‘Absolutely Normal’, ‘It Is Fine, You Aren’t Doing A Crime’)

बालिका वधु फेम नेहा मर्दा इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इसी के चलते नेहा ने सार्वजनिक रूप से ब्रेस्ट फीडिंग कराने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बच्चे को पब्लिकली ब्रेस्ट फीडिंग कराने को बिलकुल सामान्य बात कही है.

मोस्ट पॉप्युलर टीवी बालिका वधू फेम अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली नेहा मर्दा ने सार्वजनिक रूप से ब्रेस्ट फीडिंग कराने के बारे में बात की है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नेहा बोली कि बच्चे को सार्वजनिक प्लेस पर ब्रेस्ट फीडिंग कराना कोई क्राइम नहीं हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा, "पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्ट फीडिंग कराने के संबंध में मेरा कहना है कि जब भी मुझे घर से बाहर जाना होगा तो मैं उसे घर से ही ब्रेस्ट फीड कराकर ले जाउंगी. फिर मैं उसे लेकर घर से बाहर निकलूंगी. यदि बच्चे को घर से बाहर जाने के बाद भूख लगती है तो मैं उसे भूखा नहीं रखूंगी. मैं बेबी को ब्रेस्ट फीडिंग ज़रूर कराउंगी. मैं हमेशा ऐसे तरीके ढूंढूंगी जिससे मैं अपने बच्चे को फीड करा सकूँ.

एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि- घर से बाहर निकलने के बाद मैं उसे भूखा नहीं रखूंगी. यदि आप अपने बेबी को पब्लिकली ब्रेस्ट फीड करा रहे हो तो ये तो अच्छी बात है. आप अपने बच्चे को भूखा नहीं रख रहे हो. आप कोई क्राइम नहीं कर रहे हैं. आप सिर्फ अपने बेबी को फीड करा रहे हो."

बेबी की डिलीवरी से कुछ घंटे पहले जब नेहा हॉस्पिटल में एडमिट थी तो एक्ट्रेस ने वहां से अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के कॉम्प्लीकेशन्स के बारे में बात की थी.

Share this article